कुशीनगर और दिल्ली के बीच 26 नवंबर से शुरू होगी फ्लाइट, जानिए शेड्यूल

26 नवंबर यानी शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट से 12 बजे फ्लाइट टेक ऑफ करेगी. यह फ्लाइट 1 बजकर 35 मिनट पर कुशीनगर में लैंड करेगी. दिल्ली और कुशीनगर के बीच हफ्ते में चार दिन (सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार) को फ्लाइट होगी. दिल्ली और कुशीनगर के बीच किराया 3500 रुपए से 4000 रुपए होगा.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

समर्थ श्रीवास्तव

  • कुशीनगर ,
  • 25 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST
  • पीएम मोदी ने पिछले महीने किया था एयरपोर्ट का उद्घाटन
  • 26 नवंबर को दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट भरेगी उड़ान

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. अब 26 नवंबर से कुशीनगर एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट शुरू होने जा रही है. खास बात ये है कि फ्लाइट सिर्फ 1.35 मिनट में दिल्ली से कुशीनगर पहुंच जाएगी. 

26 नवंबर यानी शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट से 12 बजे फ्लाइट टेक ऑफ करेगी. यह फ्लाइट 1 बजकर 35 मिनट पर कुशीनगर में लैंड करेगी. दिल्ली और कुशीनगर के बीच हफ्ते में चार दिन (सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार) को फ्लाइट होगी. दिल्ली और कुशीनगर के बीच किराया 3500 रुपए से 4000 रुपए होगा. 

Advertisement

20 अक्टूबर को पीएम मोदी ने कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. उस दिन पीएम मोदी ने श्रीलंका से प्रतिनिधिमंडल को लेकर आई फ्लाइट का स्वागत किया था. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा था कि कुशीनगर का विकास उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार की प्राथमिकता में है. 

इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कहा था कि भगवान बुद्ध से जुड़े स्थानों को विकसित करने और उन्हें बेहतर कनेक्टिविटी देने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि भक्तों को सुविधाएं मिल सकें. दिल्ली और कुशीनगर के बीच 876 किमी की दूरी है. सड़क के रास्ते दिल्ली से कुशीनगर पहुंचने में 14 घंटे का समय लगता है. लेकिन अब हवाई मार्ग शुरू होने के बाद 2 घंटे से कम समय में यह दूरी तय की जा सकेगी. 
 
इतना ही नहीं 17 और 18 अगस्त से कोलकाता और मुंबई के लिए भी कुशीनगर से फ्लाइट शुरू की जाएंगी. स्पाइस जेट को एयरपोर्ट अथॉरिटी से अनुमति भी मिल चुकी है. 17 दिसंबर को कोलकाता और 18 दिसंबर को मुंबई के लिए उड़ान भरेगी. 

Advertisement

स्पाइस जेट की उड़ान कोलकाता से  1:35 बजे उड़ान भरेगी और कुशीनगर 3:20 पर पहुंचेगी. वहीं, कुशीनगर से फ्लाइट  3:40 पर उड़ान भरेगी और कोलकाता शाम 5:15 पर पहुंचेगी. वहीं, मुंबई के लिए हफ्ते में तीन दिन फ्लाइट होगी. 
 
मुंबई से कुशीनगर के लिए 12:10 बजे फ्लाइट उड़ान भरेगी. यह कुशीनगर 2:25 बजे पहुंचेगी. वहीं, मुंबई के लिए कुशीनगर से 3 बजे उड़ान भरेगी और मुंबई 5:35 बजे पहुंचेगी.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement