बीएचयू परिसर से हटेगा राजीव गांधी का नाम, कांग्रेस बोली- ऐसा होने नहीं देंगे

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम विश्वविद्यालय के दक्षिणी परिसर से हटाने की सिफारिश की है. बीएचयू कोर्ट ने तर्क दिया है कि राजीव गांधी ने इस शैक्षिक संस्थान को लेकर 'कोई योगदान नहीं' दिया है.

Advertisement
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (फोटो-IANS) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (फोटो-IANS)

aajtak.in

  • वाराणसी ,
  • 13 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

  • यूनिवर्सिटी के दक्षिणी परिसर से पूर्व पीएम का नाम हटाने की सिफारिश
  • कांग्रेस नाम हटाने के कदम के खिलाफ सड़क पर उतर करेगी प्रदर्शन

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम विश्वविद्यालय के दक्षिणी परिसर से हटाने की सिफारिश की है. बीएचयू कोर्ट ने तर्क दिया है कि राजीव गांधी ने इस शैक्षिक संस्थान को लेकर 'कोई योगदान नहीं' दिया है.

Advertisement

वहीं कांग्रेस ने इस तरह के किसी भी कदम का पुरजोर विरोध करने का फैसला किया है. यह कोर्ट विश्वविद्यालय का एक सलाहकार निकाय है. उसने अपना प्रस्ताव विश्वविद्यालय के निर्णय लेने वाले निकाय अकादमिक परिषद को भेजा है.

साल 2006 में स्थापित यह परिसर मिर्जापुर जिले में स्थित है. इसे 'राजीव गांधी साउथ कैंपस बरकछा ' के नाम से जाना जाता है. इलाहाबाद हाईकोर्ट से सेवानिवृत्त न्यायाधीश व चांसलर गिरिधर मालवीय ने सप्ताह के शुरू में हुई कोर्ट की बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने अकादमिक परिषद को प्रस्ताव भेजे जाने की पुष्टि की.

जस्टिस मालवीय ने बताया, "कोर्ट के सदस्यों ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कभी भी बीएचयू का दौरा नहीं किया. पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री अर्जुन सिंह ने बीएचयू के दक्षिणी कैंपस का नाम पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर रखा था."

Advertisement

वहीं कांग्रेसी नेता अजय राय ने कहा कि मिर्जापुर जिले के बरकछा स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के राजीव गांधी साउथ कैंपस का नाम बदले जाने के किसी भी कदम का पार्टी विरोध करेगी. उन्होंने कहा, "अगर इस तरह का कोई प्रयास किया जाता है तो कांग्रेस सड़क पर उतरेगी और नाम बदलने नहीं देगी."

(IANS के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement