BHU: फिरोज खान को आयुर्वेद विभाग में शिफ्ट करने की तैयारी

आयुर्वेद विभाग में नियुक्ति के लिए इंटरव्यू ली जा रही है. फाइनल इंटरव्यू की लिस्ट मे फिरोज खान का नाम पहला है जबकि फिरोज खान ने इस पद लिए लिखित परीक्षा नही दी है.

Advertisement
फिरोज खान (फाइल फोटो) फिरोज खान (फाइल फोटो)

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • वाराणसी,
  • 27 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:24 PM IST

  • आयुर्वेद विभाग में नियुक्ति के लिए लिया जा रहा इंटरव्यू
  • 29 नवंबर को है फिरोज खान का इंटरव्यू

बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर फिरोज खान को आयुर्वेद विभाग में शिफ्ट करने के लिए तैयारी चल रही है. बीएचयू प्रशासन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है. आयुर्वेद विभाग में नियुक्ति के लिए इंटरव्यू लिया जा रहा है. 

Advertisement

फाइनल इंटरव्यू की लिस्ट मे फिरोज खान का नाम पहला है, जबकि फिरोज खान ने इस पद लिए लिखित परीक्षा नहीं दी है. 29 नवंबर को इसके लिये इंटरव्यू कमेटी की बैठक है जिसमें फिरोज को आना है.

क्या कहा था बीएचयू प्रशासन ने

बीएचयू के जनसूचना अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि बीएचयू ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये 3 दिनों पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि फिरोज खान ने यूनिवर्सिटी के कई विभागों में अप्लाई किया हुआ है. डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि फिरोज खान ने आयुर्वेद विभाग में पहले से ही आवेदन कर रखा था. उनका यह आवेदन नया नहीं है. फिरोज खान ने बीएचयू के कई संकायों में संस्कृत विषय से संबंधित आई वैकेंसी के लिए अप्लाई किया हुआ है. इसमें कुछ भी नया नहीं है.

Advertisement

कला संकाय के संस्कृत विभाग के भी एक शिक्षक ने बताया कि फिरोज खान ने उनके विभाग में मई में आई असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी के लिए अप्लाई किया हुआ है.

यूनिवर्सिटी ने निकाला था विज्ञापन

बीएचयू की वेबसाइट के मुताबिक मई 2019 विज्ञापन निकाला था. इसमें आवेदन की अंतिम तारीख 26 जून थी. इस वैकेंसी में संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के साहित्य विभाग के अलावा आईएमएस के आयुर्वेद संकाय के संहिता और संस्कृत विभाग में अस्सिटेंट प्रोफेसर, कला संकाय के संस्कृत विभाग, शिक्षा संकाय के शिक्षा विभाग, म्यूजिकोलॉजी विभाग और राजीव गांधी साउथ कैंपस बरकछा मिर्जापुर में संस्कृत से संबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन निकला था.

इसमें संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के साहित्य विभाग पर विवाद के बाद आईएमएस के आयुर्वेद संकाय के संहिता और संस्कृत विभाग के इंटरव्यू की लिस्ट में फिरोज खान का नाम सामने आया. इसके लिए इंटरव्यू 29 नवबंर को होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement