इमामबाड़ा में ड्रेस कोड लागू, अब सिर ढक कर जाएंगी महिलाएं

लखनऊ के विश्वप्रसिद्ध और ऐतिहासिक इमामबाड़े की सैर के लिए अब महिलाओं को सिर ढक कर ही जाना होगा.

Advertisement
लखनऊ का ऐतिहासिक इमामबाड़ा लखनऊ का ऐतिहासिक इमामबाड़ा

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 10 मार्च 2014,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

लखनऊ के विश्वप्रसिद्ध और ऐतिहासिक इमामबाड़े की सैर के लिए अब महिलाओं को सिर ढक कर ही जाना होगा. इमामबाड़ा प्रशासन ने महिलाओं के लिए ड्रेस कोड पर मोहर लगाते हुए सिर ढक कर प्रवेश करने की शिया समुदाय की मांग को मान लिया है.

शिया समुदाय की ओर से दो साल पहले उठी इस मांग पर पिछले दिनों हुसैनी टाइगर्स के कार्यकर्ताओं द्वारा तेज हुई कवायद के बाद रविवार को हुसैनबाद ट्रस्ट के सचिव एडीएम पश्चिम एचपी शाही ने इस पर अपनी मोहर लगा दी. एडीएम ने बताया कि बड़ा इमामबाड़ा धार्मिक स्थल है और शिया समुदाय की आस्था का केंद्र है. इसलिए शिया समुदाय की मांग के मुताबिक महिलाओं के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है.

Advertisement

महिला सैलानी इमामबाड़े में अब बिना सिर ढके प्रवेश नहीं करेंगी. इसके लिए टिकट काउंटर के साथ ही दुपट्टा देने के लिए भी काउंटर बनाया जाएगा, जहां महिलाओं को सिर ढकने के लिए दुपट्टा मुहैया कराया जाएगा. जिन महिलाओं के पास दुपट्टा होगा, उन्हें इमामबाड़े में प्रवेश के दौरान सिर ढकने को कहा जाएगा.

दूसरी ओर, शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि देर से ही सही धार्मिक स्थल के अदब को लेकर प्रशासन ने सही कदम उठाया है. हुसैनी टाइगर्स के अध्यक्ष शमील शम्सी ने महिलाओं के सिर ढक कर प्रवेश की मांग को माने जाने पर खुशी जताते हुए मांग पूरी करने पर प्रशासन का आभार जताया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement