पत्नी गई PET Exam देने तो आनंद बना शोले का वीरू, बोला- मेरी माधुरी को बुलाओ वरना...

देवरिया में एक युवक ने लोगों के साथ ही पुलिस को जमकर छकाया. वह पानी की टंकी पर चढ़कर पत्नी को बुलाने की बात कर रहा था. यह सब देख लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने युवक को उतारने के प्रयास किए लेकिन वह टस से मस नहीं हो रहा था.

Advertisement
पानी की टंकी पर चढ़ा युवक पानी की टंकी पर चढ़ा युवक

राम प्रताप सिंह

  • देवरिया,
  • 17 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में फिल्म शोले का चर्चित सीन देखने को उस समय मिला जब एक युवक पानी की टंकी पर चढ़कर पत्नी को बुलाने की जिद्द करने लगा. यह घटनाक्रम करीब दो घंटे तक चला. पत्नी से फोन पर पुलिस ने बात की तो पता चला कि वह PET की परीक्षा देने लखनऊ गई है. स्थानीय युवकों की मदद से पुलिस ने युवक को कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा.

Advertisement

युवक की पत्नी संविदा पर ANM पद पर कार्यरत हैं. दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता है. दोनों अलग-अलग किराए के मकान में रहते हैं और मूलतः जौनपुर जिले के रहने वाले हैं. तरकुलवा थानाध्यक्ष दिनेश मिश्रा ने बताया कि युवक को पानी की टंकी से नीचे उतार लिया गया है. उसका पत्नी से अक्सर विवाद होता रहता है. दोनों को थाने बुलाया गया है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि 35 वर्षीय आंनद नाम का युवक जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के चवरी गांव का निवासी है. जिसकी शादी चार साल पहले माधुरी से हुई थी. वह भी जौनपुर की ही रहने वाली है. पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता है. जिसके कारण पत्नी अपने बच्चे के साथ पति से अलग तरकुलवा कस्बे में ही किराए के मकान में रहती है. 

Advertisement

शनिवार को माधुरी परीक्षा के लिए लखनऊ गई थी. इधर, रविवार दोपहर में माधुरी का पति आनंद तरकुलवा थाना परिसर के बगल में बनी पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गया और पत्नी को बुलाने की जिद करने लगा. नहीं बुलाने पर कूदने की बार-बार धमकी भी दे रहा था.

ये सब देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने युवक को उतारने के प्रयास किए लेकिन वह टस से मस नहीं हो रहा था. स्थानीय युवकों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए पीने का पानी देने के बहाने पानी की टंकी पर चढ़कर उसे किसी तरीके से नीचे उतारा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement