उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक वाराणसी में 93 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जिनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है और 55 मरीज इलाज से ठीक हो चुके हैं. फिलहाल वाराणसी में कोरोना वायरस के 36 एक्टिव मामले हैं.
शुक्रवार को बीएचयू लैब से जितने लोगों की लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई, उनमें से तीन लोग पॉजिटिव पाए गए. शुक्रवार को जिन तीन लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, उनमें से बीएचयू के आयुर्वेद विभाग के रिटायर्ड 80 वर्षीय प्रोफेसर भी शामिल हैं. 12 मई को सांस की समस्या होने के कारण इनके बच्चों ने इनको उजाला अस्पताल में भर्ती कराया था.
इसके बाद अस्पताल में इनका सैंपल लिया गया था और कोरोना जांच के लिए भेजा गया था. वहीं, दूसरा मामला वाराणसी के सुंदरपुर के नरिया इलाके का है. इस मरीज का बेटा कोरोना पॉजिटिव पाया जा चुका है, जो कुछ दिन पहले दिल्ली से वापस लौटा था. दिल्ली में यह मरीज एक फर्नीचर कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर के पद पर कार्यरत था. जो तीसरा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, वह मुंबई के भिवंडी इलाके की एक कंपनी में पर्दे की सिलाई का कार्य करता था.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
शुक्रवार को वाराणसी में कोरोना जांच के लिए कुल 175 सैंपल लिए गए, जिनमें मोबाइल टीम द्वारा लिए गए 23 सैंपल, 29 पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती पॉजिटिव मरीजों का फॉलोअप सैंपल, ईएसआईसी के फ्लू ओपीडी में लिए गए 72 सैंपल और बीएचयू में लिए गए 51 सैंपल शामिल हैं. इस तरह अब तक वाराणसी में कुल 3441 सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से 3046 की जांच रिपोर्ट आ चुकी है, जबकि 395 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
इनमें से 93 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 2954 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके साथ ही थाना भेलूपुर अंतर्गत शिवाला असी नया हॉटस्पॉट क्षेत्र बन गया है. इस नए क्षेत्र को मिलाते हुए वाराणसी में कोरोना हॉटस्पॉट की संख्या 34 हो गई है.
वहीं, बजरडीहा, लोहता, गंगापुर और नक्खीघाट ग्रीन जोन में हैं. जिले में एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 30 है, जिनमें से 17 ऑरेंज जोन और 13 रेड जोन में आते हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
रोशन जायसवाल