ग्रीन जोन होने के बावजूद UP के कई जिलों में नहीं खुलीं शराब और अन्य दुकानें

केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जोन वाइज सामान्य दुकानें, शराब की शॉप से लेकर तमाम चीजों में छूट की अनुमति दी है. इसके बावजूद सूब में ग्रीन जोन में आने वाले कई जनपदों में दुकानें नहीं खुल सकी है. ऐसे में शराब की उम्मीद लगाए ग्राहकों को निराश होना पड़ा है.

Advertisement
चंदौली में शराब की दुकान के बाहर भीड़ (फोटो-उदय गुप्ता) चंदौली में शराब की दुकान के बाहर भीड़ (फोटो-उदय गुप्ता)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ/चंदौली,
  • 04 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

  • यूपी के ग्रीन जोन में प्रशासन ने नहीं दी दुकान खोलने की अनुमति
  • शराब की दुकानों पर सुबह से ग्राहक जुटे, लेकिन नहीं खुली शॉप

देश में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का तीसरा फेज सोमवार से शुरू हो गया है. ऐसे में केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जोन वाइज सामान्य दुकानें, शराब की शॉप से लेकर तमाम चीजों में छूट की अनुमति दी है. इसके बावजूद सूबे में ग्रीन जोन में आने वाले जनपदों में दुकानें नहीं खुल सकी हैं. कई जिलों में दुकानों को खोलने को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है.

Advertisement

पूर्वी यूपी के चंदौली, देवरिया, संतकबीर नगर जिले ग्रीन जोन में होने के बावजूद वहां जिला स्तर पर किसी भी प्रकार का आदेश जारी नहीं होने की वजह से उहापोह की स्थिति बनी रही. जनपद के प्रमुख शहर दीनदयाल नगर (मुगलसराय) में सामान्य वस्तुओं की दुकानों सहित शराब की दुकानें भी नहीं खुल पाईं. हालांकि लॉकडाउन के तीसरे दौर के पहले दिन सड़कों पर सामान्य दिनों जैसी चहल-पहल और वाहनों को आवाजाही दिखाई दे रही है.

शराब की दुकानों पर ताला

ग्रीन जोन में शराब की दुकानों पर ग्राहक पहले से ही जुटना शुरू हो गए थे, लेकिन जिला प्रशाशन द्वारा अभी तक किसी भी तरह का निर्देश जारी नहीं होने के चलते दुकानदार भी उहापोह में हैं. जिले की शराब दुकानदार प्रशासन के निर्देश की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

दुकानदारों का कहना है कि जब तक जिला प्रशासन से स्पष्ट आदेश नहीं मिलेगा तब तक वो दुकानें नहीं खोलेंगे. शराब व्यवसायी अशोक जायसवाल ने बताया कि स्थानीय आबकारी विभाग से अभी तक कोई निर्देश नहीं मिला है, इस वजह से अभी वो लोग दुकान नहीं खोल रहे हैं. ऐसे में शराब की उम्मीद लगाए बैठे लोगों के अरमानों पर प्रशासन ने पानी फेर दिया है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

हार्डवेयर व्यवसायी जाहिद ने बताया कि समाचार में आया था कि 4 मई से दुकानें खुलेंगी, लेकिन यहां पर अभी तक जिला प्रशासन से किसी भी तरह का आदेश नहीं मिला है. इलेक्ट्रॉनिक सामानों के विक्रेता अहमद ने बताया कि दुकान बंद होने की वजह से बहुत नुकसान हो रहा है, लेकिन सरकार के आदेश के बाद भी जिला प्रशासन ने दुकानें खोलने को लेकर अनुमति नहीं दी है. ऐसे में दुकानों को खोलकर हम जुर्माना नहीं भरना चाहते हैं, जब प्रशासन आदेश करेगा तब ही हम दुकानें खोलेंगे. शादाब ने बताया कि उम्मीद थी कि आज दुकान खुलेगी लेकिन पुलिस ने दुकान खोलने से मना कर दिया.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

उत्तर प्रदेश का हमीरपुर जिला भी ग्रीन जोन में होने और शासन के स्पष्ट आदेश के बावजूद भी शराब सहित कोई भी दुकान नहीं खुलने दी गयी है. यहां लोगों को पुलिस और प्रशासन ने दुकानों को खोलने से मना कर दिया है. शराब की दुकानों पर सुबह से ग्राहकों के आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया था, लेकिन ताले लटकता देख लोग वापस चले गए. शराब और जरूरी समान खरीदने वालों को मायूस होना पड़ा है.

Advertisement

यही हालत बलिया में भी दिखाई दे रही है जबकि ग्रीन जोन में आता है. दोपहर 12 बजे तक जिला प्रशासन से दुकानों को खोलने संबंधित किसी प्रकार का आदेश नहीं मिला है, जिसकी वजह से दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें खोलने की हिम्मत नहीं जुटा सके हैं. ऐसे ही संतकबीर नगर, देवरिया और कन्नौज सहित ग्रीन जोन के इलाकों में लोग अपनी-अपनी दुकानें नहीं खोल सके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement