यूपी की हर विधानसभा में बनेंगे 100 बेड के हाईटेक हॉस्पिटल, सीएम योगी का ऐलान

Uttar Pradesh News in Hindi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर एक व्यक्ति को उत्तम स्वास्थ्य देना सरकार का कर्तव्य और हम इस दिशा में हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

Advertisement
योगी आदित्यनाथ (File Pic) योगी आदित्यनाथ (File Pic)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 10 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST
  • रामनवमी के मौके पर गोरखपुर पहुंचे थे CM योगी
  • योगी ने यूपी के लोगों को जन आरोग्य मेले का तोहफा दिया

दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही योगी आदित्यनाथ एक से एक फैसले ले रहे हैं. रामनवमी के मौके पर योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों अस्पतालों की बड़ी सौगात दी. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में 100 बेड के सभी संसाधनों से युक्त उच्चीकृत अस्पताल बनाए जाएंगे. 

इसके साथ ही राज्य के प्रत्येक विकास खंड क्षेत्र में 25 से 30 बेड के बेहतरीन सीएससी-पीएससी उपलब्ध कराने की दिशा में कार्यवाही को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. गोरखपुर के जंगल कौड़िया पीएचसी से पूरे प्रदेश के लिए मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का उद्घाटन करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर एक व्यक्ति को उत्तम स्वास्थ्य देना सरकार का पहला काम है.

Advertisement

कोरोना महामारी के दौरान सरकार के कामों का किया जिक्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक संवेदनशील सरकार कैसे कार्य करती है, कोरोना काल में उत्तर प्रदेश में सभी लोगों ने देखा है. महामारी के दौरान कोरोना वारियर्स के सेवा भाव व टीम वर्क की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक वैक्सीन की 30 करोड़ डोज उपलब्ध कराई जा चुकी है.

उन्होंने कहा कि फ्री जांच, इलाज व वैक्सीन के साथ डबल इंजन की सरकार ने हर जरूरतमंद को हर माह राशन का डबल डोज भी दिया. ये सभी कार्य निरंतर आगे बढ़ रहे हैं. सीएम योगी ने लोगों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान, टीबी व फाइलेरिया मुक्ति अभियान से भी जुड़ने की अपील की.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, मेला में लोगों को निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श, निशुल्क जांच व मुफ्त दवाओं के माध्यम से आरोग्यता का उपहार मिलेगा. आरोग्य मेला 2020 में ही शुरू किया गया था लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था. एक बार फिर इसका शुभारंभ हो रहा है. इसका उद्देश्य सभी लोगों को बिना भेदभाव चिकित्सा सेवा का लाभ पहुंचाना है.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः-

हिमाचल: जयराम ठाकुर के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी बीजेपी, नड्डा ने किया ऐलान
'वो जबरन मोदी के गले चिपक जाते हैं, BSP यह सब नहीं करती', मायावती का राहुल पर तंज
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement