उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि देश में सबसे अच्छी कानून व्यवस्था मामले में यूपी चुनिंदा राज्यों में है. प्रदेश में कानून व्यवस्था पिछले 15 सालों में सबसे बेहतर है. क्राइम रिकॉर्ड के मामले में पिछली सरकार से कम है. पिछली सरकारों में हत्या-बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज नही होती थी हमारी सरकार में हर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए.
उन्होंने कहा कि विपक्ष के नकारात्मक रवैये के कारण विधानसभा में सर्थक चर्चा नहीं हो पा रही है. इसके लिए विपक्ष जिम्मेदार है. योगी ने कहा कि बहुत दुखद स्थिति है सदन को चर्चा के लिए चुनने की बजाय अनावश्यक हो हल्ला का माध्यम बनाया जा रहा. चंद मुट्ठी भर लोग विधानसभा को बंधक बना कर आम लोगों का हक मारने का प्रयास कर रहे. ये लोकतंत्र के लिए सही नहीं है.
योगी ने दावा करते हुए कहा कि पिछले ढे़ड़ साल के शासन में प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहतर हुई है. इसका प्रमाण इन्वेस्टर्स समिट होता है. शीघ्र ही 50 हजार करोड़ निवेश की शुरुआत हम और कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि देवरिया का जो मुद्दा उठाया गया, हमारी सरकार ने कार्रवाई की. जबकि 2009 में इसे मान्यता मिली थी तब किसकी सरकार थी ये बात किसी से छिपा नहीं है. योगी ने कहा कि जून 2017 में हमारी सरकार ने ऐसे सभी संस्थानों को बंद करने और अनुदान समाप्त करने का प्रावधान किया था.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने देवरिया मामले में सख्त कार्रवाई की. जिस अधिकारी ने थोड़ी भी लापरवाही बरती उस पर कड़ी कार्रवाई की गई है. इस मामले में हमने सीबीआई जांच की सिफारिश की. एसपी स्तर की 3 सदस्यीय महिला टीम इस मामले में निगरानी कर रही है.
विधानसभा में देवरिया मामले को विपक्ष के द्वारा उठाए जाने पर योगी ने कहा कि अपने नकारेपन को छिपाने के लिए विधानसभा में महत्वपूर्ण अनुदान और जनहित के मुद्दों पर चर्चा की बजाय विपक्ष ऐसे मुद्दे उठा रहा जो न्यायाधीन है.
उन्होंने कहा कि देवरिया के लिए कोई दोषी है तो ये सरकारें दोषी हैं, जिन्होंने ऐसी संस्थाओं को मान्यता दी थी और उन्हें अनुदान दिया था. इनके चेहरे को प्रदेश की जनता पहचानती है.
अनुदान बजट रखा गया
योगी ने कहा कि सूबे में अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया गया है. बजट का बड़ा हिस्सा खर्च हो चुका. अटल जी के नाम पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना, बलरामपुर अस्पताल और केजीएमयू में सैटेलाइट सेंटर. डीएवी कॉलेज में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए बजट दिया गया है.
डिफेंस कॉरिडोर के लिए अनुदान के मांगों की घोषणा की गई. प्रदेश में कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां आर्सेनिक की वजह से पेयजल समस्या है. ऐसे में पेयजल की व्यवस्था के लिए बेहतर कदम उठाए जाएंगे.
उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों की कर्ज माफी की अंतिम किस्त जारी की. योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने बड़े विकास के काम किए हैं. प्रदेश में पर्व, त्योहार शांति पूर्ण तरीके से हो सकते हैं, इसे हमने करके दिखाया है. आज शांतिपूर्व ढंग से सम्पन्न हो रहे. प्रदेश में निवेश आ रहा. सूबे में आपराधिक तत्वों को रोकने का काम सख्ती से किया गया है. सरकार जनता की सेवा के लिए कटिबद्ध है.
कुमार अभिषेक