लखनऊ में महिला की हत्या से सनसनी, कूड़ेदान में मिली जली हुई लाश, नहीं हो पाई पहचान

लखनऊ में एक अज्ञात महिला का शव इस कदर जला हुआ मिला है कि उसका चेहरा पहचानना भी मुश्किल है. हालांकि मृतक महिला के दाहिनी हाथ में मैटल की कुछ चूड़ियां जरूर नजर आई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST
  • लखनऊ में कूड़े के ढेर में मिली महिला की जली हुई लाश
  • जांच में जुटी पुलिस, नहीं हो पाई शिनाख्त

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कूड़े के ढेर से एक महिला का जला हुआ शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. महिला की जली हुई लाश मिलने की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई. घटना ठाकुरगंज थाना क्षेत्र की है.

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक मृतक महिला की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस अधिकारियों ने शुरुआती तौर पर कहीं और से शव लाकर जलाए जाने की आशंका व्यक्त की है.

Advertisement

बता दें कि स्थानीय लोगों ने कूड़े में शव होने की सूचना पुसिस कंट्रोल रूम को दी थी. इस सूचना के बाद ठाकुरगंज थाने के इंस्पेक्टर हरिशंकर चंद समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे.

ग्रामीणों द्वारा महिला की शिनाख्त की कोशिश की गई लेकिन उसमें असफल होने के बाद मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम बुलाई गई. टीम ने मौके से कई अहम साक्ष्य जुटाए जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला के दाहिनी हाथ में मैटल की कुछ चूड़ियां मिली है.  

पुलिस समेत स्थानीय लोगों का अनुमान है कि हत्या कहीं और की गई है और शव को यहां लाकर जलाने की कोशिश की गई है. लखनऊ पुलिस ने आसपास के इलाकों और थाने से गुमशुदा महिलाओं की जानकारी मांगी है. 

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement