देखें: बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता पर कैसे टूट पड़ी 'भीड़', अखिलेश ने ट्वीट किया VIDEO!

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी को घेरते हुए राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. अखिलेश यादव ने घटना का कथित वीडियो भी ट्वीट किया है. 

Advertisement
प्रतापगढ़ में बीजेपी सांसद के साथ मारपीट (स्क्रीनग्रैब) प्रतापगढ़ में बीजेपी सांसद के साथ मारपीट (स्क्रीनग्रैब)

संतोष शर्मा

  • प्रतापगढ़,
  • 25 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST
  • बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता और समर्थकों के साथ मारपीट
  • अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को घेर ट्वीट किया वीडियो

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता और उनके समर्थकों के साथ मारपीट की घटना हुई है. सांसद की  कई गाड़ियों पर भी पथराव किया गया और लाठी-डंडे से क्षतिग्रस्त कर दिया गया. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सरकार को घेरा और राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. अखिलेश यादव ने घटना का कथित वीडियो भी ट्वीट किया है. 

Advertisement

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, ''बीजेपी सरकार में जिस तरह सरेआम हिंसा को प्रोत्साहन-संरक्षण दिया गया, उसका खामियाजा आज उसके ही सांसदों-विधायकों को भुगतना पड़ रहा है. यह अपने जनप्रतिनिधियों तक को संरक्षण नहीं दे पा रही है. यूपी की बीजेपी सरकार में कानून-व्यवस्था फरार है.  जनआक्रोश का हिंसक होना अच्छा नहीं होता.''

सपा प्रमुख ने जो वीडियो ट्वीट किया है, उसमें दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी दौरान बीजेपी सांसद पर भी लोगों ने हमला कर दिया. उनके साथ भी कथित रूप से मारपीट की गई. पुलिस को बीचबचाव के लिए आगे आना पड़ा.

दरअसल, प्रतापगढ़ के सांगीपुर ब्लॉक परिसर में आयोजित आरोग्य मेले में पहले से पूर्व राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी और विधायक रामपुर खास व नेता विधान मंडल दल यूपी आराधना मिश्र को दो बजे से मुख्य अतिथि बनाया गया था. उसके बाद तीन बजे से बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता को मुख्य अतिथि बनाया गया था. इसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की.

Advertisement

यूपी सरकार ने दिया कड़ी कार्रवाई का निर्देश
वहीं, यूपी सरकार ने मामले में कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ''प्रतापगढ़ के सांगीपुर में बीजेपी सांसद और राष्ट्रीय महासचिव-ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता पर हमला करने वाले गुंडों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.'' घटना के बाद बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दुर्व्यहार का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के लोगों पर जानलेवा हमला किया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement