उत्तर प्रदेश के देवरिया से बीजेपी विधायक जन्मेजय सिंह के निधन के चलते विधानसभा की कार्यवाही को स्थागित कर दिया गया है. स्थागित करने का फैसला सर्वदलीय बैठक में लिया गया है. हालांकि, शनिवार और सोमवार को विधानसभा सत्र का संचालन किया जाएगा.
बता दें कि बिगड़ती कानून व्यवस्था, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं को लेकर सपा यूपी की योगी सरकार को सड़क से सदन तक घेरने में जुटी है. विधानसभा सत्र के दौरान सरकार के विरोध में सपा विधायकों का साइकिल से सदन आने का कार्यक्रम था, जिसे सपा ने विधायक के निधन के चलते स्थगित कर दिया है.
देवरिया सदर से बीजेपी विधायक जन्मेजय सिंह के गुरुवार देर रात निधन हो गया है. वो पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे, लेकिन गुरुवार की रात हार्ट अटैक की वजह से राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उनका निधन हो गया. ऐसे में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दुख जताने के साथ ही सरकार के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले प्रदर्शन को टाल दिया है.
सपा ने ट्वीट कर कहा कि यूपी सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर आज पार्टी कार्यालय से विधानसभा तक होने वाली सपा विधायकों की विरोध प्रदर्शन साइकिल रैली को स्थगित कर दिया गया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दुख जताते हुए ट्वीट कर कहा कि देवरिया जिले की सदर सीट से भाजपा विधायक जन्मेजय सिंह जी का लखनऊ में निधन अत्यंत दु:खद है. शत-शत नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि.
ये भी पढ़ें: विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच सदन में आज पेश किए जाएंगे 16 विधेयक
बता दें कि कोरोना के संक्रमण के बढ़ते प्रसार के बीच उत्तर प्रदेश में गुरुवार से विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हो गया है. विधान भवन में कार्यवाही शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा के बाहर जमकर हंगामा किया. हाथ में तख्ती के साथ सपा के विधायक योगी आदित्यनाथ सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे. प्रदर्शन कर रहे विधायकों ने कोरोना प्रोटोकॉल का ख्याल रखते हुए पीपीई किट पहन रखी थी.
पीपीई किट पहनकर विधानसभा पहुंचे सपा विधायकों ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सपा विधायकों ने विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में स्वास्थ्य मंत्री का रास्ता भी रोका. स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह को घेर कर कोरोना मामले पर विधायकों ने सवाल किए. स्वास्थ्य मंत्री को सपा विधायकों ने बताया की यूपी में कोरोना की स्थिति काफी खराब है.
aajtak.in