यूपी: अपनी ही पार्टी की विधायक पर BJP नेता का तंज - MLA की नहीं चलती होगी, मेरी तो चलती है

अमेठी में बीजेपी नेता ने पार्टी की विधायक पर ही निशाना साधा है. भाजपा नेता रश्मि सिंह ने कहा कि MLA की नहीं चलती होगी, मेरी तो चलती है.

Advertisement
भाजपा नेता रश्मि सिंह का वीडियो वायरल भाजपा नेता रश्मि सिंह का वीडियो वायरल

आलोक श्रीवास्तव

  • सुल्तानपुर,
  • 12 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:23 AM IST
  • भाजपा नेता रश्मि सिंह का वीडियो वायरल
  • कहा कि मैं डरा धमका के काम कराती हूं

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में बीजेपी राष्ट्रीय महिला मोर्चा की सदस्य रश्मि सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ हो रहा है. वीडियो में वो बीजेपी विधायक के विरोध में मंच से कह रही हैं कि विधायक की नहीं चलती है, पर मेरी तो चलती है. मैं डरा धमका के काम कराती हूं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. 

Advertisement

10 नवंबर को अमेठी जिले के थाना संग्रामपुर के गांव भावलपुर में ब्राह्मण सम्मलेन हुआ था. उसमें भाजपा नेता रश्मि सिंह बतौर मुख्य अतिथि पहुंची थीं.

रश्मि सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मैं विधायक नहीं हूं. लेकिन मेरे पास जितनी क्षमता है मैं उतना करती रहती हूं. पता नहीं लोग कहते हैं कि विधायक की नहीं चलती है, पर मेरी तो चलती है. मैं डरा धमका के काम कराती हूं. मेरे पिता पुलिस में थे, मेरे पिता एक आईएएस अधिकारी हैं तो मुझे पता है कि अधिकारियों से कैसे काम करना है. कहां टाइट करना है.'

बीजेपी राष्ट्रीय महिला मोर्चा की सदस्य रश्मि सिंह आगे कहती हैं कि आप लोगों का आशीर्वाद रहा तो यह अधिकारी फिर कहेंगे कि अमेठी नहीं जाना, वहां एक रश्मि सिंह हैं, वो बड़ा काम कराती हैं.

Advertisement

स्मृति ईरानी के इलाके की भाजपा नेता रश्मि सिंह का ये बयान सियासी खेमे में हलचल पैदा कर रहा है. इस वीडियो को लेकर जब भाजपा नेता रश्मि सिंह से फोन पर बात की गयी तो वो अपने बयान पर अडिग दिखीं. उन्होंने कहा कि मुझे जनता के लिए काम करना है, जनता का काम अधिकरी कैसे करेंगे मुझे कराना है. चाहे डराना पड़े धमकाना पड़े चाहे प्यार से कराना पड़े मेरे बयान को तोड़-मरोड़ के पेश किया जा रहा है.

2012 में चुनाव लड़ी थीं रश्मि सिंह

रश्मि सिंह साल 2012 मे बीजेपी के टिकट पर अमेठी से विधानसभा चुनाव लड़ी थीं, उन्हें गायत्री प्रसाद प्रजापति ने करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद 2017 में वो दोबारा भाजपा के टिकट के लिए संघर्ष कर रही थीं लेकिन शीर्ष नेताओं के हस्तक्षेप से इनका टिकट कट गया और भाजपा की रानी गरिमा सिंह को टिकट मिला और वो चुनाव में जीत गईं. बताया जाता है तब से इनकी और भाजपा विधायक की आपस में नहीं बनती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement