UP School Reopen: फिर बजेगी पढ़ाई की घंटी, सोमवार से खुलेंगे यूपी के सभी स्कूल

School Reopens In UP: यूपी में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल सोमवार से खुल जाएंगे. प्रदेश में कोरोना की रफ्तार अब काफी हद तक कम हो गई है. ऐसे में स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:42 AM IST
  • कोरोना के नियमों का करना होगा पालन
  • यूपी में कम हुई कोविड संक्रमण की रफ्तार

School Reopens In UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गई है. ऐसे में स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला लिया गया है. लिहाजा सोमवार से यूपी के सभी स्कूल खुल जाएंगे. स्कूलों में एक बार फिर से पढ़ाई की घंटी बजेगी. हालांकि स्टूडेंट्स को कोरोना के नियमों का पालन करना होगा.

बता दें कि अब जैसे-जैसे कोरोना के केस कम होते जा रहे हैं, वैसे स्कूल भी पटरी पर लौटने लगे हैं. क्योंकि यूपी के अलावा दिल्ली में भी पिछले सोमवार यानी 7 फरवरी से स्कूल खुल गए हैं. हालांकि अभी दिल्ली में अभी 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल ही खोले गए हैं.

Advertisement

इसके पीछे की वजह ये है कि दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया था कि 7 फरवरी से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोले जाएं, जबकि नर्सरी से 8वीं क्लास तक के स्कूल 14 फरवरी से खोले जाएं. इसके साथ ही ऑनलाइन क्लासेस भी जारी रहेंगी. वहीं उत्तरप्रदेश में सोमवार (14 फरवरी) से 1 से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है. 

7 फरवरी से खुले 9वीं से 12वीं तक के स्कूल


बता दें कि उत्तर प्रदेश में 7 फरवरी से स्कूल- कॉलेज खुल गए थे. लिहाजा कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल और कॉलेज में छात्रों की पढ़ाई ऑफलाइन तरीके से शुरू हो गई थी. स्कूल और कॉलेज में कक्षाओं का संचानल कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा था. इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहीं. लेकिन 14 फरवरी से सभी कक्षाओं के स्कूल खोल दिए जाएंगे.

Advertisement


ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement