बांदा: नगरपालिका की बड़ी लापरवाही, मासूम के हाथ में कलम किताब की जगह झाड़ू, वीडियो वायरल

बांदा में एक मासूम के हाथों में कॉपी किताब की जगह झाड़ू का वीडियो वायरल हो रहा है. ADM ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
मासूम के हाथ में कलम किताब की जगह झाड़ू, वीडियो वायरल मासूम के हाथ में कलम किताब की जगह झाड़ू, वीडियो वायरल

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 06 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST
  • खेलकूद व पढ़ाई की उम्र में झाड़ू
  • वीडियो का संज्ञान लेकर जांच के आदेश

यूपी के बांदा में नगरपालिका की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां एक मासूम के हाथों में कॉपी किताब की जगह झाड़ू नजर आ रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. फिलहाल ADM ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिए हैं. वायरल वीडियो नगरपालिका अतर्रा से कुछ दूर का बताया जा रहा है. 

Advertisement

खेलकूद व पढ़ाई की उम्र में झाड़ू
खेलकूद व पढ़ाई की उम्र में मासूम के हाथ मे झाड़ू पकड़ सफाई करते दिखाई पड़ना प्रशासन की लापरवाही का उदाहरण है. पालिका में एक ओर सफाई कर्मियों की लंबी फौज होने के बाद नगर में जगह जगह कूड़े के ढेर व गंदगी से पटी नालियां किसी भी समय देखी जा सकती हैं. वहीं दूसरी और ऐसा दिखने को मिल रहा है जिसमे एक बच्चा झाड़ू लगाता दिखाई दे रहा है. ऐसा मामला नरैनी रोड नगर पालिका के कुछ दूरी का बताया जा रहा है. 

वायरल वीडियो में पालिका के मुहल्ले राजेन्द्र नगर में कलमतिया देवी की ड्यूटी लगायी गयी थी. लेकिन ड्यूटी पर नही पहुंच सकी, जिसके स्थान पर बच्चे को झाड़ू लगाने के लिए भेज दिया. बच्चे ने कलमतिया की जगह ड्यूटी करना स्वीकार किया है. फिलहाल ये पालिका प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है. 

Advertisement

ADM न्यायिक अमिताभ यादव ने बताया कि एक वीडियो संज्ञान में आया है, जिसमे एक 10 वर्षीय बच्चा झाड़ू लगाता दिखाई दे रहा है. जो कि गलत है, पालिका इओ को जांच के निर्देश दिए गए हैं. जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement