महंत कमल नयन दास बोले- राम मंदिर निर्माण की तैयारियां पूरी, PM मोदी का इंतजार

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने कहा कि जल्द ही मंदिर निर्माण की तारीख तय होगी. कोरोनावायरस की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय अभी नहीं मिल पा रहा.

Advertisement
रामजन्मभूमि न्यास कार्यशाला (फोटो-PTI) रामजन्मभूमि न्यास कार्यशाला (फोटो-PTI)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 10 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

  • रामजन्मभूमि परिसर में आज किया गया अनुष्ठान
  • महंत कमल नयन दास बोले- जल्द शुरू होगा निर्माण

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तैयारियां पूरी हो चुकी है और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का इंतजार है. आज रामजन्मभूमि परिसर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया. परिसर में भगवान शिव का एक पुराना मंदिर है. उसमें शिव की उपासना की गई, ताकि निर्माण की बाधाएं दूर हो. ये मंदिर भूमि परिसर में कुबेर टीले पर है.

Advertisement

रामजन्मभूमि परिसर में रुद्राभिषेक अनुष्ठान पूरा होने के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने कहा कि जल्द ही मंदिर निर्माण की तारीख तय होगी. कोरोनावायरस की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय अभी नहीं मिल पा रहा. मंदिर निर्माण की तैयारियां पूरी कर ली गई है.

राम मंदिर निर्माण से पहले समतलीकरण, मिल रहीं प्राचीन मूर्तियां और शिवलिंग

इससे पहले सोमवार को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय का उद्घाटन किया गया. राम मंदिर ट्रस्ट का कैंप कार्यालय राम कचहरी चारों धाम मंदिर में बनाया गया है. इस बीच रामजन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण को लेकर तैयारी पूरी की जा चुकी है.

परिसर में चल रहे समतलीकरण के बाद फाउंडेशन बनाए जाने की तैयारी को लेकर एलएंडटी कंपनी के अधिकारियों ने परिसर में डेरा डाल दिया है. कोरोना ने मंदिर निर्माण की प्लानिंग और काम की रफ्तार को धीमा कर दिया है. ऐसे में जल्द से जल्द शिलान्यास कर निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है.

Advertisement

अयोध्या: रामजन्मभूमि का समतलीकरण, मिली प्राचीन मूर्तियां, शिवलिंग और खंडित स्तंभ

बहुत मुमकिन है कि देवताओं के शयन से ऐन पहले अयोध्या में शिलान्यास का सूर्य उदित होगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के सूत्र तो यही बताते हैं कि 2 जुलाई को देव शयनी एकादशी है. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी उपस्थित रहने की उम्मीद जताई जा रही है. न्यास के अधिकारी प्रधानमंत्री और पीएमओ के साथ लगातार संपर्क में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement