राम मंदिर के भूमि पूजन का एक साल, अयोध्या में आज भव्य कार्यक्रम

अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण जारी है और पांच अगस्त को इसके भूमि पूजन का एक साल भी पूरा हो गया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या पहुंचे हैं और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

Advertisement
अयोध्या में जारी है राम मंदिर का निर्माण कार्य अयोध्या में जारी है राम मंदिर का निर्माण कार्य

aajtak.in

  • अयोध्या,
  • 05 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST
  • राम मंदिर के भूमि पूजन का एक साल पूरा
  • अयोध्या में मौजूद हैं सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) के भूमि पूजन को आज एक साल पूरा हो रहा है. पिछले साल 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भूमि पूजन में हिस्सा लिया था. अब एक साल पूरा होने के मौके पर आज अयोध्या में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या पहुंचे हैं. 

Advertisement


अपने अयोध्या दौरे के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ वासुदेव घाट पर राशन वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, फिर रामलला के दर्शन करेंगे. इसके बाद राम जन्मभूमि परिसर में विशेष अनुष्ठान में हिस्सा लेने और साधु संतों से मुलाकात का कार्यक्रम है. 

गुरुवार को इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा कि प्रभु श्री राम की पावन जन्मभूमि श्री अयोध्या जी में भारत की सकल आस्था के केंद्र-बिंदु व सभी के आराध्य प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु हुए भूमि-पूजन के प्रथम वर्षगांठ की सभी को बधाई! प्रभु श्री राम की कृपा सभी पर बनी रहे। जय श्री राम!


अयोध्या में जारी है राम मंदिर का निर्माण

आपको बता दें कि दशकों तक राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद कोर्ट में रहने के बाद साल 2019 में इसका फैसला आया. विवादित जमीन को राम मंदिर निर्माण के लिए दिया गया, जिसके बाद 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का भूमि पूजन किया. इसी के बाद से ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जारी है. 

माना जा रहा है कि साल 2023 तक अयोध्या में भक्तों के लिए रामलला के दर्शन की व्यवस्था हो जाएगी. तबतक रामलला नए मंदिर में विराजमान होंगे, जबकि साल 2025 तक श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर पूरी तरह विकसित होगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement