AMU के कश्मीरी छात्रों से मिलेंगे CM योगी, 370 पर करेंगे संवाद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कश्मीरी छात्रों से मुलाकात करेंगे. सीएम योगी ने 40 कश्मीरी छात्रों को बातचीत के लिए लखनऊ बुलाया है. इन छात्रों से सीएम योगी कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर संवाद करेंगे. पिछले कई दिनों से एएमयू में कश्मीरी छात्र अनुच्छेद 370 हटाए जाने का विरोध कर रहे हैं.

Advertisement
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो-एएनआई) यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो-एएनआई)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 25 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

  • कश्मीरी छात्रों से संवाद करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
  • AMU के 30 कश्मीरी छात्रों को दिया न्योता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कश्मीरी छात्रों से मुलाकात करेंगे. सीएम योगी ने 40 कश्मीरी छात्रों को बातचीत के लिए लखनऊ बुलाया है. इन छात्रों से सीएम योगी कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर संवाद करेंगे. पिछले कई दिनों से एएमयू में कश्मीरी छात्र अनुच्छेद 370 हटाए जाने का विरोध कर रहे हैं.

Advertisement

28 सितंबर को सुबह 11.30 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ 40 कश्मीरी छात्रों के साथ सीएम हाउस में संवाद करेंगे. सीएम अनुच्छेद-370 और उसके असर से जुड़ी गलत धारणाओं को दूर करने की कोशिश करेंगे. सीएम छात्रों को ये बताने की कोशिश करेंगे कि 370 के हटने से जम्मू-कश्मीर के विकास में तेजी आएगी और इसका कोई नकारात्मक प्रभाव वहा के लोगों पर नहीं पड़ेगा. बता दें कि बीजेपी के नेता भी देश भर में अनुच्छेद 370 पर देश भर में संवाद कर रहे हैं. केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया था.

370 पर यूपी में बीजेपी का संपर्क अभियान

बीजेपी आज से ने उत्तर प्रदेश में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को रद्द करने के केंद्र के कदम के बारे में जानकारी देने के लिए बड़े पैमाने पर संपर्क अभियान शुरू कर रही है. बीजेपी ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के दिन इस कार्यक्रम की शुरुआत की है. ये अभियान 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा.

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों से कहा कि वे लोगों को इस ऐतिहासिक कदम के बारे में बताने और गलतफहमियों को खत्म करने के लिए अभियान शुरू करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement