उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कश्मीरी छात्रों से मुलाकात करेंगे. सीएम योगी ने 40 कश्मीरी छात्रों को बातचीत के लिए लखनऊ बुलाया है. इन छात्रों से सीएम योगी कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर संवाद करेंगे. पिछले कई दिनों से एएमयू में कश्मीरी छात्र अनुच्छेद 370 हटाए जाने का विरोध कर रहे हैं.
28 सितंबर को सुबह 11.30 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ 40 कश्मीरी छात्रों के साथ सीएम हाउस में संवाद करेंगे. सीएम अनुच्छेद-370 और उसके असर से जुड़ी गलत धारणाओं को दूर करने की कोशिश करेंगे. सीएम छात्रों को ये बताने की कोशिश करेंगे कि 370 के हटने से जम्मू-कश्मीर के विकास में तेजी आएगी और इसका कोई नकारात्मक प्रभाव वहा के लोगों पर नहीं पड़ेगा. बता दें कि बीजेपी के नेता भी देश भर में अनुच्छेद 370 पर देश भर में संवाद कर रहे हैं. केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया था.
370 पर यूपी में बीजेपी का संपर्क अभियान
बीजेपी आज से ने उत्तर प्रदेश में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को रद्द करने के केंद्र के कदम के बारे में जानकारी देने के लिए बड़े पैमाने पर संपर्क अभियान शुरू कर रही है. बीजेपी ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के दिन इस कार्यक्रम की शुरुआत की है. ये अभियान 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों से कहा कि वे लोगों को इस ऐतिहासिक कदम के बारे में बताने और गलतफहमियों को खत्म करने के लिए अभियान शुरू करें.
कुमार अभिषेक