सउदी अरब के प्रिंस को D.Litt की उपाधि देना चाहती है AMU, केंद्र से मांगी इजाजत

दिसंबर 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भाषण में विशेष रूप से इस्लामी दुनिया के साथ भारत की वैश्विक पहुंच में सुधार के लिए AMU के प्रयासों की सराहना की थी.

Advertisement
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

aajtak.in

  • अलीगढ़,
  • 10 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST
  • पिछले साल भेजा था प्रस्ताव
  • AMU वीसी ने लिखा था पत्र

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) ने सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को D.Litt की मानद उपाधि देने के लिए केंद्र से अनुमति मांगी है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

पिछले साल भेजा था प्रस्ताव
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, AMU के प्रवक्ता शफी किदवई ने बताया कि AMU के कुलपति तारिक मंसूर ने प्रस्ताव को पिछले साल मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा था. मामला अभी विदेश मंत्रालय के पास लंबित है. किदवई ने कहा, मामला अभी भी सरकार के पास लंबित है. विश्वविद्यालय को पिछले विदेशी गणमान्य व्यक्तियों के नाम साझा करने के लिए कहा गया है, जिन्हें पहले यह डिग्री दी गई है. 

Advertisement

AMU वीसी ने लिखा था पत्र
केंद्र को लिखे एक पत्र में AMU के वीसी ने सऊदी राजकुमार को “वैश्विक बेहतरी” के प्रयासों के लिए सम्मानित करने की मांग की थी. सऊदी राजकुमार ने सऊदी अरब के रियाद में किंग सऊद विश्वविद्यालय में भाग लिया, जहां उन्होंने 2007 में कानून में ग्रेजुएशन की डिग्री ली. अपने पत्र में मंसूर ने बताया था कि दिसंबर 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भाषण में विशेष रूप से इस्लामी दुनिया के साथ भारत की वैश्विक पहुंच में सुधार के लिए AMU के प्रयासों की सराहना की थी.

इन्हें मिल चुकी है उपाधि
AMU के अधिकारियों के अनुसार, विश्वविद्यालय ने पूर्व में 1955 में सऊदी अरब के पूर्व राजा इब्न सऊद अब्दुल अजीज सहित आठ राष्ट्राध्यक्षों और छह अंतरराष्ट्रीय दिग्गजों को समान डिग्री दी थी. AMU की ओर इसी तरह की डिग्री से सम्मानित किए गए अन्य लोगों में मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति गमाल अब्देल नासिर 1961, मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री टुंकू अब्दुल रहमान 1962, ईरान के शाह मोहम्मद रज़ा पहलवानी 1956 शामिल हैं.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement