AMU में VC के घर की दीवार पर लिखा स्लोगन, 5 सुरक्षाकर्मी सस्पेंड, तीन छात्रों को नोटिस

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के आवास की दीवार पर आपत्तिजनक स्लोगन लिखे गए. जिसके बाद 5 सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया और 3 छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. छात्रों ने इस पर कहा कि हम वहां थे ही नहीं. जिसपर प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने कहा कि अगर वे वहां नहीं थे तो इसका सबूत दें.

Advertisement
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (फोटो- AMU) अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (फोटो- AMU)

aajtak.in

  • अलीगढ़,
  • 01 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST
  • AMU में वीसी के आवास के बाहर लिखे आपत्तिजनक स्लोगन
  • 5 सुरक्षाकर्मी सस्पेंड, 3 छात्रों को जारी किया गया नोटिस
  • छात्र बोले- यूनवर्सिटी दिखाए सबूत, क्योंकि हम वहां थे ही नहीं

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में कुलपति आवास की दीवार पर आपत्तिजनक स्लोगन लिखने के मामले में पांच सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही तीन छात्रों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इसमें मामले में आरोपित छात्रों ने एक सुर में कहा कि हम लोगों में से किसी ने ऐसा कुछ नहीं लिखा है. अगर यूनिवर्सिटी प्रशासन के पास कोई भी सबूत या गवाह है तो हमारे खिलाफ कार्रवाई करें. अन्यथा इस प्रकार की कार्रवाई को यूनिवर्सिटी प्रशासन का फेलियर ही कहा जाएगा.

Advertisement

दरअसल, एएमयू में किसी ने कुलपति आवास की दीवार पर आपत्तिजनक स्लोगन लिखे थे. इंतजामिया ने इसे गंभीरता से लेते हुए आरोपितों की तलाश में पूरी प्राक्टोरियल टीम को लगा दिया गया. कैंपस के सभी सीसीटीवी खंगाले गए. पीसी-वन और वीसी-टू वैन पर तैनात रहे सुरक्षाकर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

पूरे घटनाक्रम पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने वीसी के रेसिडेंस की दीवार पर कुछ आपत्तिजनक स्लोगन लिख दिए थे. ये कहीं ना कहीं यूनिवर्सिटी के सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही है क्योंकि वीसी लॉज के आस-पास भी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रहती है. पीसी वैन भी राउंड पर रहती है. यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी पर भी एक स्टाफ तैनात रहता है. लेकिन किसी ने भी ये जानने का प्रयास नहीं किया कि आखिर ये हो क्या रहा है. ये यूनिवर्सिटी की आंतरिक सुरक्षा में बहुत बड़ी खामी है. 

Advertisement

'छात्र दें अपना जवाब'
उन्होंने कहा कि मामले पर संज्ञान लेते हुए यूनिवर्सिटी के सुरक्षाकर्मियों को पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. लेकिन उनके द्वारा दिये गए जवाब से संतुष्टि नहीं मिल पाने की वजह से 5 सुरक्षाकर्मियों को निलंबित किया गया है. रही बात स्टूडेंट्स की जो ये कह रहे हैं कि मौके पर नहीं थे तो उनको हमने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. हमने अपनी सूचना के अनुसार उनको नोटिस भेजा है. अगर उनके पास ये सबूत हैं कि वो यहां नहीं थे तो अपना जवाब दे दें.

(इनपुट: मोहम्मद अकरम खान)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement