कहीं दरार, कहीं गड्ढे... यमुना एक्सप्रेसवे का हाल बदहाल, रोज गुजरती हैं हजारों गाड़ियां

आजतक की टीम जब यमुना एक्सप्रेस-वे पर उतरी तो उसे करीब 50 जगहों पर छोटे-बड़े गड्ढे देखने को मिले हैं. किलोमीटर 165 से 150 तक कई जगह पर सड़क खराब नजर आई है. किलोमीटर 153 पर तो सड़क के बीचों-बीच गड्ढा बन गया है. यमुना एक्सप्रेस-वे पर कई जगह दरार पड़ गई हैं.

Advertisement
हाल-ए-यमुना एक्सप्रेस-वे हाल-ए-यमुना एक्सप्रेस-वे

अरविंद शर्मा

  • नोएडा,
  • 16 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

आगरा से नोएडा तक के सफर को आसान बनाने के लिए बनाया गया यमुना एक्सप्रेस-वे अब बदहाली के कगार पर पहुंच गया है. यमुना एक्सप्रेस-वे पर कई जगह दरार पड़ गई हैं. सड़क की हालत को देखकर यह कहना भी गलत नहीं होगा कि यमुना एक्सप्रेस-वे का सफर खतरनाक और जोखिम भरा होता जा रहा है.

सड़क की देखरेख में बरती जा रही लापरवाही की वजह से हादसे बढ़ रहे हैं. आजतक की टीम जब यमुना एक्सप्रेस-वे पर उतरी तो उसे करीब 50 जगहों पर छोटे-बड़े गड्ढे देखने को मिले हैं. किलोमीटर 165 से 150 तक कई जगह पर सड़क खराब नजर आई है. किलोमीटर 153 पर तो सड़क के बीचों-बीच गड्ढा बन गया है.

Advertisement

यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारों पर भी कई जगहों पर सड़क टूटी हुई नजर आती है. जहां पर सीमेंटेड सड़क है, वहां पर बड़ी-बड़ी दरारें आ गईं हैं, जबकि जिन जगहों पर डाबर रोड बनाई गई है, वहां से डाबर उखड़ने लगा है. एक्सप्रेस-वे जिस तरह सपाट होना चाहिए और उस पर सरपट गाड़ियां दौड़ती चाहिए, अब वह स्थिति नहीं रही है.

यमुना एक्सप्रेस-वे देश का सबसे व्यस्त एक्सप्रेस-वे है. आगरा से नोएडा तक सफर के दौरान अब वाहन चालकों को 12 नहीं कई झटके लगते हैं. मथुरा में एक्सप्रेस-वे किराया कट से आगे बढ़ने पर कई स्थानों पर सड़क किनारे लगी मिट्टी कटने लगी है. एक्सप्रेस-वे के किनारे कई जगहों पर मिट्टी के ढेर लगे नजर आ रहे हैं.

खंदौली टोल के पास भी कई जगह रोड पर लगे स्टड उखड़ गए हैं. एक्सप्रेस-वे पर हादसों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. गति नियंत्रण के लिए जगह-जगह बोर्ड तो लगाए गए हैं, लेकिन बीते 7 नवंबर को यमुना एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस सरिया लगे ट्रक में घुस गई थी और हादसे में कई लोग घायल हुए थे. साथ ही 2 लोगों की मौत भी हो गई थी.

Advertisement

हालातों के मद्देनजर लोग नजर गड़ाए बैठे हैं कि यमुना एक्सप्रेस-वे की सड़कें कब तक सही हो पाती हैं. वाहन चालकों को सड़क में हो रहे गड्ढों से लगने वाले झटकों से कब तक निजात मिल पाती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement