'... इसलिए मैंने आपा खो दिया था', सेना से रिटायर गार्ड की पिटाई पर महिला की सफाई

उत्तर प्रदेश के आगरा में सिक्योरिटी गार्ड की पिटाई करने वाली महिला डिंपी महेंद्रू ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि आखिर उस दिन ऐसा क्या हुआ था कि मारपीट की नौबत आ गई थी?

Advertisement
गार्ड की पिटाई पर महिला डिंपी महेंद्रू की सफाई गार्ड की पिटाई पर महिला डिंपी महेंद्रू की सफाई

अरविंद शर्मा

  • आगरा,
  • 16 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में सेना से रिटायर हुए गार्ड की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. गार्ड की पिटाई करने वाली महिला डिंपी महेंद्रू ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि आखिर उस दिन ऐसा क्या हुआ था कि मारपीट की नौबत आ गई थी? महिला का कहना है कि सिक्योरिटी गार्ड ने उसको मारने की कोशिश की थी.

Advertisement

आजतक से बात करते हुए टीचर डिंपी महेंद्रू ने बताया कि मैं एनिमल एक्टिविस्ट हूं और अपने इलाके के कुत्तों को खाना खिलाती हूं, न्यू आगरा में कई एनिमल एक्टिविस्ट हैं, उनमें से एक ने मुझे 13 अगस्त को फोन करके कहा कि एलआईसी बिल्डिंग का गार्ड कुत्तों को मार रहा है, इसके बाद मैं मौके पर पहुंची.

डिंपी महेंद्रू ने कहा, 'जैसे ही मैं मौके पर पहुंची तो गार्ड अखिलेश सिंह भदौरिया हाथ में डंडा लेकर चार कुत्तों को मार रहा था, जब मैंने रोका तो वह मुझसे तू-तड़ाक करने लगा और गंदी-गंदी गाली देने लगा, उसने डंडे से मारने की कोशिश भी की, मैंने उसके हाथ से डंडा छीना और गाली देते हुए उसे पीट दिया.'

सफाई देते हुए डिंपी महेंद्रू ने कहा, 'एलआईसी बिल्डिंग में ही एक गार्ड ने कुत्ते को मार डाला था, उसकी तस्वीर मेरे पास है, जब मैं मौके पर पहुंची तो गार्ड अखिलेश कुत्ते को मार रहा था, मैं एक डॉग लवर हूं, मेरे अंदर डॉग्स को लेकर जो भावना है वो शायद आप में न हो, लेकिन मैं भावुक हो जाती हूं, इसलिए ही आपा खो बैठी थी.'

Advertisement

क्या है पूरा मामला

13 अगस्त को आगरा में महिला टीचर ने सिक्योरिटी गार्ड की डंडे से जमकर पिटाई कर डाली. इस दौरान महिला ने उसे गालियां भी दीं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है. हालांकि, सिक्योरिटी गार्ड ने भी महिला टीचर को एक दो बार गाली दी और उसे महिला होने के नाते छोड़ देने की बात कही.

यह वीडियो एलआईसी के आवासीय परिसर का है. जैसे ही वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो एसपी सिटी ने मामले का संज्ञान लिया और उन्होंने जांच पड़ताल के बाद केस दर्ज करने की बात कही. वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दिया कि कैसे महिला डंडा लेकर पहले तो सिक्योरिटी गार्ड से किसी बात को लेकर बहस करती है. 

फिर उसे गाली देते हुए पीटने लगती है. गार्ड भी महिला को एक दो गाली देने के बाद कहता है, 'महिला हो इसलिए छोड़ रहा हूं.' आगरा सिटी के एसपी विकास कुमार ने कहा कि पुलिस वीडियो की जांच कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि कब का वीडियो है और क्यों महिला टीचर ने गार्ड की इस तरह पिटाई की. जांच के बाद केस दर्ज किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement