ग्रेटर नोएडा: फिल्म सिटी बनने से पहले ही गांव में शूटिंग, अभिषेक-निमृत निभा रहे मुख्य भूमिका

शनिवार को दादरी इलाके के नगला चमरू गांव में एक फिल्म की शूटिंग हुई. हीरो और हीरोइन हेलीकॉप्टर से गांव के खेतों में उतरे. हेलीकॉप्टर और फिल्म की शूटिंग देखने के लिए सैकड़ों ग्रामीणों का हुजूम जमा हो गया. इस दौरान हालात संभालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Advertisement
हेलिकॉप्टर से शूटिंग के लिए पहुंचे अभिनेता (फोटो- आजतक) हेलिकॉप्टर से शूटिंग के लिए पहुंचे अभिनेता (फोटो- आजतक)

तनसीम हैदर

  • नोएडा,
  • 01 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST
  • अभिषेक बच्चन-निमृत कौर की फिल्म दसवीं की चल रही शूटिंग
  • शूटिंग देखने बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

उत्तर प्रदेश सरकार ग्रेटर नोएडा में एक भव्य फिल्म सिटी बना रही है. साथ ही सरकार फिल्म पॉलिसी भी बना रही है. यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे फिल्म सिटी बनाने का काम तेजी से चल रहा है, इतना ही नहीं फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए कई निर्माता और निर्देशक नोएडा, ग्रेटर नोएडा में फिल्मों का निर्माण भी कर रहे हैं. 

शनिवार को दादरी इलाके के नगला चमरू गांव में एक फिल्म की शूटिंग हुई. हीरो और हीरोइन हेलीकॉप्टर से गांव के खेतों में उतरे. हेलीकॉप्टर और फिल्म की शूटिंग देखने के लिए सैकड़ों ग्रामीणों का हुजूम जमा हो गया. इस दौरान हालात संभालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Advertisement

अभिषेक बच्चन की फिल्म की हुई शूटिंग

ग्रेटर नोएडा में फिल्म 'दसवीं' की शूटिंग चल रही है. इसमें निमृत कौर और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में हैं. शूटिंग के लिए शनिवार को निमृत हेलीकॉप्टर से ग्रेटर नोएडा पहुंची. निमृत कौर के अलावा फिल्म के हीरो अभिषेक बच्चन नगला चमरू गांव पहुंचे. 

फिल्म की शूटिंग शनिवार को करीब 2 घंटे से ज्यादा देर तक चली. गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बताया कि फिल्म निर्माताओं ने पूरे ग्रेटर नोएडा में शूटिंग की बाकायदा इजाजत ले रखी है. इसी के तहत शनिवार को नगला चमरू गांव में शूटिंग की गई है. 

गंगाराम चौधरी की भूमिका में हैं अभिषेक

फिल्म 'दसवीं' में अभिषेक बच्चन बतौर गंगाराम चौधरी की भूमिका में दिखाई देंगे. यामी गौतम भी इस फिल्म में किरदार निभा रही है. यामी ने ज्योति देशवाल का किरदार निभाया है. यह फिल्म रितेश शाह ने लिखी है और तुषार जलोटा फ़िल्म में पहली बार निर्देशन करेंगे. 

Advertisement

वहीं, निमृत कौर 2016 में फिल्म 'एयरलिफ्ट' में अक्षय कुमार के साथ नजर आईं थींय इसमें निमृत कौर ने अमृता कत्याल की भूमिका निभाई थी. निमृत कौर 'द लंचबॉक्स' और 'लव शव ते चिकन खुराना' जैसी फिल्में कर चुकी हैं. फिल्म 'दसवीं' की शूटिंग के कई हिस्से आगरा में भी शूट किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement