योगी सरकार पर संजय सिंह का आरोपः 39 जिलों में 46 बड़े अफसर ठाकुर, क्या जातिवाद नहीं?

संजय सिंह ने रविवार को कहा कि मैंने एक सर्वे कराया था. सर्वे में पूछा गया था कि क्या योगी सरकार जातिवादी और ठाकुरवादी है? जिसमें 63 फीसदी जनता ने कहा था कि योगी सरकार जातिवादी है .

Advertisement
AAP नेता संजय सिंह (फाइल फोटो-PTI) AAP नेता संजय सिंह (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 28 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST
  • AAP नेता संजय सिंह ने सर्वे का दिया हवाला
  • दावा- 67% लोग मानते हैं योगी सरकार जातिवादी
  • संजय सिंह बोले- बयान और सर्वे पर कायम हूं

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक सर्वे कराने का दावा किया है. संजय सिंह ने रविवार को कहा कि मैंने एक सर्वे कराया था. सर्वे में पूछा गया था कि क्या योगी सरकार जातिवादी और ठाकुरवादी है? जिसमें 63 फीसदी जनता ने कहा था कि योगी सरकार जातिवादी है और 29 फीसदी ने कहा था कि ऐसा कुछ नहीं है.

Advertisement

इस सर्वे को लेकर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होने के बाद आप नेता संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश के 39 जिलों में एक ही जाति विशेष यानी ठाकुर जाति के 46 शीर्ष अधिकारियों की तैनाती है. क्या यह जातिवाद नहीं है? क्या प्रदेश सरकार को शीर्ष पदों पर तैनाती के लिए अन्य जातियों से अधिकारी नहीं मिले. क्या यही भाजपा का रामराज्य है? क्या यही योगी का रामराज्य है?

आप नेता संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश की 24 करोड़ जनता के साथ अन्याय और अत्याचार नहीं होने दूंगा. सत्ता के बदौलत जातिवाद और ठाकुरवाद को नहीं होने दिया जाएगा. योगी जी आप ठाकुरों के लिए काम कीजिए, लेकिन दूसरी जातियों की उपेक्षा मत कीजिए. उनके साथ अन्यायपूर्ण रवैया मत अपनाइये. प्रदेश की 24 करोड़ जनता का ख्याल रखिए.

आप के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि मैं आपके (योगी सरकार) नोटिस, मुकदमा और गिरफ्तारी से डरने वाला और जाकर घर में छिपने वाला नहीं हूं. आप चाहे कितना भी मुकदमा दर्ज करो,आवाज बुलंद करता रहूंगा. क्योंकि मैं अपने सर्वे और बयान पर सौ फीसदी कायम हूं.

Advertisement

संजय सिंह ने कहा कि सर्वे को लेकर जिन लोगों के दिमाग में थोड़ा सा भी गलतफहमी रही होगी तो इस आंकड़े के बाद उनके दिमाग में अब कोई भी गलतफहमी नहीं रह जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement