हैदराबाद पुलिस ने आज चार विदेशी नागरिकों को उनके देश वापस भेज दिया है. ये सभी नागरिक गैर कानूनी तौर पर हैदराबाद में रह रहे थे. इस कार्रवाई की शुरुआत एक महीने पहले हुई जब पुलिस ने एक महिला को पकड़ा, जिसका नाम मशीला था. पुलिस को सूचना मिली थी कि वह ड्रग्स के धंधे में शामिल थी. जांच में ड्रग्स तो नहीं मिले, लेकिन यह सामने आया कि उसका वीजा लगभग आठ साल पहले ही खत्म हो चुका था.