खराब मौसम और भारी बारिश कई बार आम जनता के लिए परेशानी का सबब बन जाती है. इसकी वजह से कई बार बड़े हादसे हो जाते हैं और इन हादसों के वीडियो भी सामने आते रहते हैं. अब तेलंगाना के वानापार्ति का एक वीडियो सामने आया है. बारिश के कारण उफनाई नदी का पानी वानापार्ति के मदनापुर और आत्माकूर के बीच बने पुल तक आ गया था.
इस पुल से गुजर रहा एक बाइक सवार अपनी पत्नी और बच्चे के साथ नदी के तेज बहाव में बह गया. वीडियो में लगभग डूबते पुल के ऊपर से कई लोग बाइक लेकर गुजरते दिखाई पड़ रहे हैं. तभी पत्नी और बच्चे के साथ एक बाइक सवार भी वहां से गुजरता है लेकिन पानी के तेज बहाव में उसका संतुलन बिगड़ जाता है और बाइक समेत तीनों ही पानी में डूब जाते हैं. इन लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
बता दें कि पानी के तीव्रता को गंभीरता से न लेने के चलते दर्घटना का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार ऐसे वीडियो सामने आते रहे हैं जब लोग पानी के बीच पिकनिक मनाते, खिलवाड़ करते या फोटो खिंचाते देखे गए और पानी के तेज बहाव के चलते डूब गए.
बीते मंगलवार को ही उत्तर प्रदेश के कानपुर में छह बच्चे डूब गए थे, जिनमें से एक की लाश मिल गई है जबकि बाकी बच्चों की तलाश जारी है. बिल्हौर के गंगा घाट पर हुए इस हादसे में बाकी बच्चों की तलाश के लिए बुधवार सुबह से ही जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है.
दरअसल यहां घूमने आई एक लड़की डूबने लगी थी, जिसे बचाने के चक्कर में उसके साथ आए एक के बाद एक पांच और बच्चे डूब गए. मंगलवार की देर रात तक एक लड़के की लाश बरामद कर ली गई थी.
अपूर्वा जयचंद्रन