पत्नी और बच्चे के साथ खतरनाक पुल पार कर रहा था बाइक सवार, नदी में बहा, Video

भारी बारिश के कारण उफनाई नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा था. बाइक सवार अपनी पत्नी और बच्चे के साथ पुल से गुजर रहा था कि उसका संतुलन बिगड़ गया और तीनों पानी के तेज बहाव में बह गए. अब इस घटना का वीडियो सामने आया है. नदी में बहे पति-पत्नी और बच्चे की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Advertisement
नदी में बहा परिवार नदी में बहा परिवार

अपूर्वा जयचंद्रन

  • वानापार्ति,
  • 09 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

खराब मौसम और भारी बारिश कई बार आम जनता के लिए परेशानी का सबब बन जाती है. इसकी वजह से कई बार बड़े हादसे हो जाते हैं और इन हादसों के वीडियो भी सामने आते रहते हैं. अब तेलंगाना के वानापार्ति का एक वीडियो सामने आया है. बारिश के कारण उफनाई नदी का पानी वानापार्ति के मदनापुर और आत्माकूर के बीच बने पुल तक आ गया था.

Advertisement

इस पुल से गुजर रहा एक बाइक सवार अपनी पत्नी और बच्चे के साथ नदी के तेज बहाव में बह गया. वीडियो में लगभग डूबते पुल के ऊपर से कई लोग बाइक लेकर गुजरते दिखाई पड़ रहे हैं. तभी पत्नी और बच्चे के साथ एक बाइक सवार भी वहां से गुजरता है लेकिन पानी के तेज बहाव में उसका संतुलन बिगड़ जाता है और बाइक समेत तीनों ही पानी में डूब जाते हैं. इन लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

बता दें कि पानी के तीव्रता को गंभीरता से न लेने के चलते दर्घटना का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार ऐसे  वीडियो सामने आते रहे हैं जब लोग पानी के बीच पिकनिक मनाते, खिलवाड़ करते या फोटो खिंचाते देखे गए और पानी के तेज बहाव के चलते डूब गए. 

Advertisement

बीते मंगलवार को ही उत्तर प्रदेश के कानपुर में छह बच्चे डूब गए थे, जिनमें से एक की लाश मिल गई है जबकि बाकी बच्चों की तलाश जारी है. बिल्हौर के गंगा घाट पर हुए इस हादसे में बाकी बच्चों की तलाश के लिए बुधवार सुबह से ही जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है. 

दरअसल यहां घूमने आई एक लड़की डूबने लगी थी, जिसे बचाने के चक्कर में उसके साथ आए एक के बाद एक पांच और बच्चे डूब गए. मंगलवार की देर रात तक एक लड़के की लाश बरामद कर ली गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement