पांच राज्यों मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 10 अक्टूबर को तेलंगाना में भाजपा की रैली को संबोधित किया. चुनाव आयोग ने 9 अक्टूबर को घोषणा की कि विधानसभा चुनाव 7 से 30 नवंबर के बीच होंगे और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. अमित शाह ने रैली में कहा कि तेलंगाना में डबल इंजन सरकार आने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से केसीआर का शासन चल रहा है. इस दौरान न ही आदिवासियों, जनजातियों, किसानों या पिछड़े वर्गों का कोई कल्याण या विकास हुआ है.
अमित शाह ने कहा कि केसीआर ने सिर्फ अपने परिवार को ऊंचे मुकाम पर पहुंचाने का काम किया है. रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि एक तरफ, आपके पास केसीआर का शासन है जो अपने बेटे और बेटी और परिवार को लाभ पहुंचाते हुए देखता है. दूसरी तरफ, आप देख रहे हैं कि मोदी जी की सरकार में जनता का और आदिवासियों का विकास और कल्याण हुआ है.
उन्होंने कहा कि ये कांग्रेसी भी जब चुनाव आते हैं तो नये कपड़े पहनकर घूमने लगते हैं. मैं राहुल गांधी से पूछ रहा हूं, 2013-14 में आदिवासी कल्याण का बजट कितना था? क्या मैं आपको याद दिला सकता हूँ? कांग्रेस ने क्या किया है, गरीबों की बात तो करते हैं लेकिन गरीबों के लिए कुछ नहीं किया. कोई भी मोदी सरकार के सत्ता में रहने के दौरान रत्ती भर भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता.
केसीआर ने जो भी वादे किये, उनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि तमाम बड़े-बड़े वादे किये, क्या कोई पूरा किया? केसीआर सरकार सिर्फ उनके बेटे-बेटी के लिए काम करेगी. उन्होंने जनता से पूछा, कश्मीर हमारा है या नहीं? धारा 370 हमारे लिए फायदेमंद थी या नहीं? यह मोदी का नेतृत्व था, जिसने इसे संभव बनाया. अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए या नहीं? यह सपना 2024 में मोदी की बदौलत हकीकत बनने जा रहा है.'
उन्होंने कहा, केसीआर बाबू, आपने निश्चित रूप से तेलंगाना को नंबर 1 बना दिया है. लेकिन किसमें? नौकरियां देने में? नहीं, किसानों की आत्महत्या में तेलंगाना नंबर 1 बन गया है, भ्रष्टाचार करने में तेलंगाना नंबर 1 बन गया है. आपके अनुसार केसीआर का चुनाव चिन्ह क्या है? कार. एंबेसेडर कार की स्टीयरिंग औवेसी के हाथ में है. केसीआर के साथ नहीं. उन्होंने जनता से कहा, क्या आप 2024 में मोदी को पीएम बनाने में मदद करेंगे?
अपूर्वा जयचंद्रन