हैदराबाद के कोमपल्ली में मैकडॉनल्ड्स आउटलेट में चूहे द्वारा 8 साल के बच्चे को काटने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बच्चा अपने माता-पिता के साथ आउटलेट पहुंचा था. इस मामले में पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
वॉशरूम से डाइनिंग एरिया में आ गया चूहा
गौरतलब है कि एक बच्चा अपने माता-पिता के साथ कोमपल्ली में मैकडॉनल्ड्स आउटलेट पहुंचा था. वो फास्ट फूड खा रहा था तभी एक बड़ा चूहा वॉशरूम से डाइनिंग एरिया में आ गया. इससे पहले लोग कुछ समझ पाते चूहा उसके शॉर्ट्स पर चढ़ गया.
बच्चे के शॉर्ट्स से चूहे को निकालकर फेंका
अफरा-तफरी के माहौल के बीच उसका पिता उठा और बच्चे के शॉर्ट्स से चूहे को निकालकर फेंका. इस दौरान देखा गया कि चूहे ने बच्चे को दो जगह काट लिया. आनन-फानन उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.
पिता की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस
यहां उसका इलाज किया गया. इस मामले में बच्चे के पिता ने बशीरबाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है.
अब्दुल बशीर