Hyderabad: सड़क किनारे चल रही थी महिला, तेज रफ्तार ट्रक ने मार दी टक्कर, Video

हैदराबाद के कुकटपल्ली में रविवार को सड़क किनारे चल रही महिला को एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. फिर आगे जाकर ट्रक पलट गया. महिला इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई हैं. उनका इलाज चल रहा है. यह पूरी वारदात घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है.

Advertisement
सीसीटीवी कैमरे में कैद घटना. सीसीटीवी कैमरे में कैद घटना.

अब्दुल बशीर

  • हैदराबाद,
  • 28 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

तेलंगाना के हैदराबाद से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक मिनी ट्रक ने सड़क किनारे चल रही महिला को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना कुकटपल्ली के वसंत नगर की है.

जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह एक महिला वसंत नगर में सड़क किनारे चल रही थी. उसी समय पीछे से तेज रफ्तार मिनी ट्रक भी आ रहा था. ट्रक का मोड़ काटते समय बैलेंस बिगड़ा और उसने सड़क किनारे चल रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी. फिर आगे जाकर पलट लगा.

Advertisement

इस सड़क हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद महिला को अस्पताल पहुंचाया गया. वहां उसका इलाज जारी है. वहीं, यह घटना नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. पुलिस ने मिनी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में दो सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, 10 घायल

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे मोड़ काटते ही मिनी ट्रक अनियंत्रित हो गया. गनीमत ये रही कि मिनी ट्रक महिला पर न गिरकर आगे जाकर पलटा. नहीं तो महिला की जान भी जा सकती थी. पुलिस ने कहा कि मिनी ट्रक के ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मिनी ट्रक को भी कब्जे में लिया गया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है. महिला का फिलहाल इलाज चल रहा है. जैसे ही उनकी हालत में सुधार होगा तो उनका बयान दर्ज किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement