मां ने 7 साल की बेटी को तीसरी मंजिल से फेंका, हैदराबाद में इलाज के दौरान मौत

हैदराबाद के मलकाजगिरी स्थित वसंतपुरी कॉलोनी में सात साल की मासूम बच्ची की मौत से सनसनी फैल गई. आरोप है कि बच्ची को उसकी ही मां ने तीसरी मंज़िल से नीचे फेंक दिया. गंभीर हालत में गांधी अस्पताल में भर्ती बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
मां ने 7 साल की बेटी को तीसरी मंजिल से फेंका (Photo: Representational image) मां ने 7 साल की बेटी को तीसरी मंजिल से फेंका (Photo: Representational image)

अब्दुल बशीर

  • हैदराबाद,
  • 16 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

तेलंगाना में हैदराबाद के मलकाजगिरी इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है. यहांवसंतपुरी कॉलोनी में सात वर्षीय मासूम बच्ची को कथित तौर पर उसकी ही मां द्वारा तीसरी मंज़िल से नीचे फेंक दिए जाने का मामला सामने आया है. इस दर्दनाक घटना में बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई.

Advertisement

मृत बच्ची की पहचान शारोनी मैरी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, घटना के तुरंत बाद गंभीर रूप से घायल हालत में शारोनी को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया.

घटना की सूचना मिलते ही मलकाजगिरी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने बच्ची की मौत को संदिग्ध मानते हुए मामला दर्ज कर लिया है. प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि बच्ची को जानबूझकर तीसरी मंज़िल से नीचे फेंका गया, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना के पीछे के कारणों और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए परिवार के सदस्यों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. बच्ची की मां से भी गहन पूछताछ की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह हादसा था या जानबूझकर की गई वारदात.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement