हैदराबाद एयरपोर्ट पर एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी, दो यात्री गिरफ्तार

हैदराबाद के RGIA एयरपोर्ट पर दो अलग-अलग मामलों में एयर होस्टेस से बदसलूकी के आरोप में दो यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई शमशाबाद पुलिस के द्वारा की गई है.

Advertisement
हैदराबाद में फ्लाइट के अंदर दो घटनाएं सामने आई हैं. (File Photo: ITG) हैदराबाद में फ्लाइट के अंदर दो घटनाएं सामने आई हैं. (File Photo: ITG)

अब्दुल बशीर

  • हैदराबाद,
  • 16 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (RGIA) पर दो अलग-अलग घटनाओं में एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी करने के आरोप में दो यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है. पहले मामले में, रमेश नाम के एक यात्री को शमशाबाद पुलिस ने एयर होस्टेस की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया, जिन्होंने उस पर अश्लील व्यवहार करने का आरोप लगाया था.

दूसरी घटना में, नज़र नाम के एक सिनेमा टेक्नीशियन को हिरासत में लिया गया, जब उसने कथित तौर पर दुबई से आ रही इंडिगो फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ अभद्र व्यवहार किया. प्लेन लैंड होने के तुरंत बाद शमशाबाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

नवंबर की एक और घटना में, केरल के एक सॉफ्टवेयर कर्मचारी को दुबई से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट में एक एयर होस्टेस के साथ कथित तौर पर बदसलूकी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

'अश्लील और अपमानजनक बातें...'

केबिन क्रू ने शिकायत दर्ज कराई कि यात्री ने सर्विस देते वक्त एयर होस्टेस को छुआ, और बाद में पता चला कि प्लेन लैंड होने के बाद उसने क्रू को टारगेट करते हुए अश्लील और अपमानजनक बातें भी कही थीं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे का कहर... 228 फ्लाइट्स हो गईं रद्द, 5 के रूट डायवर्ट, इंडिगो की आई एडवाइजरी

केबिन क्रू ने यह भी देखा कि यात्री (जो 30 साल का था) नशे में लग रहा था. पुलिस ने बताया कि फ्लाइट लैंड होने के बाद इस मामले की जानकारी कैप्टन और ग्राउंड स्टाफ को दी गई.

Advertisement

इस बीच, दिल्ली में खराब मौसम और घने कोहरे की वजह से शमशाबाद एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन भी प्रभावित हुए. इसके चलते 14 डिपार्चर और 15 अराइवल कैंसिल कर दिए गए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement