'इस्लाम को तंग करते हो, तुम्हारी गर्दन काट दूंगा', टी. राजा सिंह को पाकिस्तान से मिली धमकी

टी राजा ने इसकी शिकायत डीजीपी से की है. अपनी शिकायत में उन्होंने लिखा कि मुझे एक पाकिस्तानी नंबर +92 310 5017464 से व्हाट्सएप के माध्यम से कॉल आया और दूसरी कॉल +44 7404 878857 से आई. कॉल करने वालों ने मेरा पता, परिवार के सदस्य का नाम और उनका विवरण बताया और उन्होंने कहा कि वे मुझे बम से उड़ा देंगे और मुझे मार डालेंगे.

Advertisement
तेलंगाना से विधायक हैं टी राजा सिंह तेलंगाना से विधायक हैं टी राजा सिंह

अपूर्वा जयचंद्रन

  • तेलंगाना,
  • 21 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:32 AM IST

पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर निलंबित हुए बीजेपी नेता और तेलंगाना से विधायक टी राजा सिंह ने सोमवार को दावा किया कि उन्हें जान पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने इसकी शिकायत डीजीपी से भी की है. राजा सिंह ने ट्वीट कर कहा कि उनके पास हर दिन इस तरह के फोन आते हैं. उन्होंने एक ट्वीट दावा किया कि उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से सोमवार दोपहर 3:34 बजे एक पाकिस्तानी नंबर (+923105017464) से कॉल आया था. 

Advertisement

उन्होंने कहा, "कॉल करने वाले के पास मेरे परिवार का पूरा विवरण, पता था और उसने कहा कि वे मुझे मार देंगे, क्योंकि उनका स्लीपर सेल हैदराबाद में बहुत सक्रिय है." 

इसके साथ ही उन्होंने व्हट्सऐप चैट का स्क्रीशॉट भी शेयर किया है. जिसमें उन्हें एक विदेशी नंबर से धमकी भरे मैसेज भेजे गए हैं. जिसमें कहा गया है, "तुम इस्लाम धर्म को तंग करते हो, मैं तुम्हारी गर्दन काट दूंगा...बर्बर."

टी राजा ने इसकी शिकायत डीजीपी से की है. अपनी शिकायत में उन्होंने लिखा, "महोदय, मुझे एक पाकिस्तानी नंबर +92 310 5017464 से आज दोपहर 3:34 बजे व्हाट्सएप के माध्यम से कॉल आया और दूसरी कॉल +44 7404 878857 से आई. कॉल करने वालों ने मेरा पता, परिवार के सदस्य का नाम और उनका विवरण बताया और उन्होंने कहा कि वे मुझे बम से उड़ा देंगे और मुझे मार डालेंगे. उन्होंने कॉल पर कहा कि उनका स्लीपर सेल नेटवर्क हैदराबाद, तेलंगाना में काफी सक्रिय है. एक कॉल तुम्हारी जिंदगी खत्म कर देगी."

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा, " मुझे हर दिन धमकी भरे फोन आ रहे हैं. इसको लेकर मैंने कई बार पुलिस विभाग को लिखित शिकायत दी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है. अभी तक मुझे धमकी देने वाले एक भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है."

'पुलिस विभाग इस मामले में गंभीर क्यों नहीं है?'

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, "मुझे इस सबके पीछे पुलिस अधिकारियों की मंशा पर संदेह है. क्योंकि मेरी शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. अब ऐसे कॉल जिनके पास मेरे आने-जाने की पूरी जानकारी है और फिर भी पुलिस विभाग कार्रवाई नहीं करता है. क्या पुलिस की मदद से राज्य सरकार के पास मुझे उन आतंकवादियों के हाथों से खत्म करने की कोई अन्य योजना है, इसके बारे में मुझे अपडेट करें. अगर कुछ गलत होता है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है?"

टी राजा और नुपूर शर्मा ने पैगम्बर मोहम्मद पर की थी टिप्पणी

गौरतलब है कि टी. राजा से पहले नुपूर शर्मा ने एक टीवी चैनल पर पैगम्बर मोहम्मद को लेकर टिप्पणी की थी. इसके बाद देशभर में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए थे. देश के अलग-अलग हिस्सों में उनके खिलाफ केस दर्ज किए गए थे. पैगम्बर पर टिप्पणी पर बढ़ते विवाद के बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement