पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. एक के बाद एक ट्वीट कर सिंह ने कहा, मोदी जी, आपके बारे में आडवाणी जी ने ठीक ही कहा था आप बड़े अच्छे इवेंट मैनेजर हैं. आपकी सफलता का यही राज है ना!'. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी जी योग को आप प्रचारित कर रहे हैं उसके लिए बधाई, लेकिन आप इसे मीडिया इवेंट बना रहे हैं यह सही नहीं है.
कांग्रेस नेता ने लिखा है कि योग, ध्यान और प्राणायाम अनेक प्रकार के होते हैं और हर शख्स के शरीर की बनावट पर यह निर्भर करता है कि कौन सा आसन, ध्यान और प्राणायाम उसके शरीर के लिए उपयुक्त होगा. व्यक्ति को उसके शरीर की बनावट के आधार पर किसी अच्छे वैद्य के मार्ग दर्शन में ही योग आसन करना चाहिए, अन्यथा कोई आसन उसका नुकसान भी कर सकता है. योग को आयुर्वेद चिकित्सा के साथ जोड़ना ही उचित होगा.
उन्होंने ट्वीट किया, 'आडवाणी जी ने ठीक ही कहा था, आप बड़े अच्छे इवेंट मैनेजर हैं. मैं उसमें यह भी जोड़ना चाहता हूं कि आप अच्छे इवेंट मैनेजर के साथ बहुत अच्छे मीडिया मैनेजर भी हैं, आपकी सफलता का यही राज है ना?'
बता दें कि भारत के साथ-साथ दुनिया भर के देशों में शुक्रवार को पांचवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2019 के लिए थीम क्लाइमेट एक्शन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के रांची में प्रभात तारा मैदान में आम जनता के साथ योगाभ्यास किया. इस दौरान मोदी सरकार के तमाम मंत्रियों ने देश के अलग-अलग शहरों में आम जनता के साथ योगाभ्यास किया.
कुबूल अहमद