कोलकाता में BJP कार्यकर्ता की बुरी तरह पिटाई, TMC पर आरोप

मेतियाब्रुज इलाके में सोमवार को बीजेपी कार्यकर्ता बीर बहादुर सिंह को पीटा गया. यह इलाका तृणमूल कांग्रेस का गढ़ है और यहां बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक आबादी रहती है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

मनोज्ञा लोइवाल

  • कोलकाता,
  • 02 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

  • मेतियाब्रुज इलाके में बीजेपी कार्यकर्ता की पिटाई
  • यह इलाका तृणमूल कांग्रेस का गढ़ बताया जाता है

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ता की बुरी तरह पिटाई की गई है. मेतियाब्रुज इलाके में सोमवार को बीजेपी कार्यकर्ता बीर बहादुर सिंह को पीटा गया. यह इलाका तृणमूल कांग्रेस का गढ़ है और यहां बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक आबादी रहती है. आरोप है कि बीजेपी से जुड़े होने के कारण बीर बहादुर को पीटा गया.

Advertisement

दो दिन पहले ही सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच झड़पों में कम से कम 13 लोग घायल हो गए थे. इस दौरान कई दुकानें, घर और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. पश्चिमी मिदनापुर जिले से कई हिंसक घटनाओं की खबरें मिलीं.

केशपुर में शुक्रवार रात बीजेपी और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच भिड़त में 10 लोग घायल हो गए. दोनों पार्टियों ने हिंसक घटनाओं के लिए एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ा और दोनों तरफ से दावा किया गया कि उनके कार्यकर्ताओं को पीटा गया है.

चंद्रकोणा इलाके में दो जगह हुईं झड़पों में बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई से एक तृणमूल नेता सहित तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. तृणमूल के स्थानीय नेतृत्व ने आरोप लगाया कि दो दिन पहले खड़गपुर उपचुनाव हारने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता हिंसा पर उतारू हो गए. उधर, बीजेपी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने बेलदा स्थित उनके पार्टी कार्यालय में ताला लगा दिया.(आईएएनएस से इनपुट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement