तमिलनाडु: वीरप्पन की बेटी BJP में शामिल, मुरलीधर राव ने दिलाई सदस्यता

बीजेपी में शामिल होने के बाद विद्या रानी ने कहा, जाति और मजहब से परे जाकर मैं गरीबों और वंचित लोगों की सेवा करना चाहती हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाएं आम लोगों के लिए हैं और मैं इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना चाहती हूं.

Advertisement
विद्या रानी ने कहा-पीएम मोदी की योजनाओं को लोगों तक ले जाऊंगी (फोटो-IANS) विद्या रानी ने कहा-पीएम मोदी की योजनाओं को लोगों तक ले जाऊंगी (फोटो-IANS)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

  • विद्या रानी के साथ 1 हजार लोग बीजेपी से जुड़े
  • वीरप्पन को 2004 में मुठभेड़ में मारा गया था

साल 2004 में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात चंदन और हाथीदांत तस्कर वीरप्पन की बेटी विद्या रानी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गईं. विद्या रानी के साथ कई अन्य लोगों ने भी शनिवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. तमिलनाडु के कृष्णगिरि में हुए पार्टी के एक कार्यक्रम में पार्टी महासचिव मुरलीधर राव, पूर्व केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन और अन्य लोग भी मौजूद थे. विद्या रानी ने कहा कि वह जनता की सेवा के लिए पार्टी में शामिल हुई हैं.

Advertisement

विद्या रानी ने कहा कि उनके पिता गलत रास्ते पर चलकर लोगों की सेवा करना चाहते थे. वीरप्पन ने साल 2000 में कन्नड़ एक्टर राजकुमार और 2002 में कर्नाटक के पूर्व मंत्री एच. नागप्पा का अपहरण कर लिया था. वीरप्पन को 2004 में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था. इस बीच तमिलनाडु बीजेपी ने रविवार को कहा कि उसके सदस्य 28 फरवरी को सभी जिलों में जुलूस निकालेंगे. यह जुलूस देश विरोधी गतिविधियों का समर्थन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लिए निकाला जाएगा.

ये भी पढ़े: केरल में मिलीं पाकिस्तान की बनी 14 गोलियां, जांच में जुटी NIA और सेना

बीजेपी में शामिल होने के बाद विद्या रानी ने कहा, जाति और मजहब से परे जाकर मैं गरीबों और वंचित लोगों की सेवा करना चाहती हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाएं आम लोगों के लिए हैं और मैं इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना चाहती हूं. विद्या रानी के अलावा अन्य कई पार्टियों के 1 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली.

Advertisement

ये भी पढ़े: कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी का हिस्सा बनीं ये तमिल एक्ट्रेस, ट्विटर पर दी जानकारी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement