बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अभी अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. कंगना की अगली फिल्म थलाइवी है और इसमें कंगना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म दो हिस्सा में बनाई जा रही है, इसका पहला पार्ट इस साल स्क्रीन पर नजर आएगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को इस गाने पर नचाना चाहते हैं सिंगर कैलाश खेर
Maha Shivratri 2020: सत्यम शिवम सुंदरम से बाहुबली तक, शिव भक्ति से बॉलीवुड का रहा है गहरा कनेक्शन
अब फिल्म थलाइवी से संबंधित एक नई खबर आई है. फिल्म को मलयालम-तमिल एक्ट्रेस पूर्णा ने भी जॉइन कर लिया है. पूर्णा फिल्म में अहम किरदार में नजर आएंगी. पूर्णा ने इसकी घोषणा ट्विटर पर की है. पूर्णा ने ट्विटर पर लिखा, 'मुझे ये बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि अब मैं थलाइवी का पार्ट हूं. ये सच में मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है. ये फिल्म लौह-महिला जयललिता की बायोपिक है और कंगना के साथ नजर आउंगी.'
कुछ समय पहले थलाइवी के निर्माताओं ने फिल्म का फर्स्ट-लुक पोस्टर शेयर किया था. फिल्म में अरविंद स्वामी एक्टर-नेता एमजी रामचंद्रन के किरदार में नजर आएंगे. कुछ समय पहले फिल्म के सेट से कंगना का पहला लुक भी सामने आया था. इसमें कंगना क्लासिकल डांसर के तौर पर नजर आई थीं.
बात करें फिल्म थलाइवी की तो ये फिल्म 26 जून को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का निर्देशन ए. एल. विजय कर रहे हैं और इसका प्रोडक्शन शैलेश आर. सिंह कर रहे हैं.
aajtak.in