वरुण गांधी बोले- राजनीति में वंशवाद, आम आदमी के लिए बंद हो रहे दरवाजे

उन्होंने कहा कि हम राजनीति में ज्यादा लोगों के लिए कैसे दरवाजे खोल सकते हैं ? हर कोई जानता है कि राजनीति में वंशवाद चल रहा है. हर राज्य, जिले और देश में कुछ परिवार हैं जो महत्वपूर्ण हैं यह दुर्भाग्यपूर्ण लेकिन सत्य है.

Advertisement
वरुण गांधी (फाइल) वरुण गांधी (फाइल)

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2018,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद और दिवंगत कांग्रेस नेता संजय गांधी के बेटे वरुण गांधी का कहना है कि वंशवाद के कारण राजनीति में आम आदमी के लिए अवसर बंद हो रहे हैं. बेंगलुरु में वरुण ने कहा कि राजनीति सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रों में वंशवाद के कारण आम आदमी के लिए अवसर के दरवाजे बंद हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हम राजनीति में ज्यादा लोगों के लिए कैसे दरवाजे खोल सकते हैं ? हर कोई जानता है कि राजनीति में वंशवाद चल रहा है. हर राज्य, जिले और देश में कुछ परिवार हैं जो महत्वपूर्ण हैं यह दुर्भाग्यपूर्ण लेकिन सत्य है.

Advertisement

वरूण फेडरेशन ऑफ कर्नाटक चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की तरफ से आयोजित ‘ भारत के भविष्य का रास्ता: अवसर और चुनौतियां ’ विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने दुख जताया कि कोई भी महत्वपूर्ण क्षेत्र इस घटना से वंचित नहीं है.

आपको बता दें कि वरुण गांधी पिछले काफी शांत चल रहे हैं. बीते दिनों में रोहिंग्या मुस्लिमों के मुद्दे के दौरान वरुण गांधी ने पार्टी और सरकार से अलग लाइन पकड़ी थी. 2017 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान कई बार वरुण गांधी को यूपी सीएम बनाने की मांग भी उठी थी. 

इससे पहले भी कई बार वरुण गांधी इस प्रकार का भाषण दे चुके हैं. बीते साल भी वरुण ने कहा था कि प्रभावशाली पिता या गॉडफादर के बिना राजनीति में जगह बनाना मुश्किल है. उन्होंने कहा, मैं आपके पास आया हूं और आप हमें सुन रहे हैं. लेकिन तथ्य यह है कि मेरे नाम में अगर गांधी नहीं होता तो मैं दो बार सांसद नहीं बनता और आप मुझे सुनने के लिए यहां नहीं आते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement