त्रिपुरा: गरीबी से तंग आकर दंपति ने की खुदकुशी, बच्चों को जहर देकर मारा

त्रिपुरा में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई. एक दंपति ने अपने बच्चों को मारने के बाद खुदकुशी कर ली. पुलिस के मुताबिक अभी तक खुदकुशी की वजह साफ नहीं हो सकी है लेकिन स्थानीय लोगों का दावा है कि इस सामूहिक खुदकुशी के पीछे आर्थिक तंगी बड़ी वजह है.

Advertisement
त्रिपुरा में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर) त्रिपुरा में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:35 AM IST

  • त्रिपुरा में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत
  • गरीबी से तंग आकर दंपति ने की खुदकुशी
  • खुदकुशी से पहले बच्चों को जहर देकर मारा
त्रिपुरा में पश्चिमी त्रिपुरा जिले के साधु बैरागी इलाके में एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. मरने वालों में दंपति के साथ उनके बच्चे भी शामिल हैं. दंपति का शव छप्पर के घर के बाहर एक पेड़ से लटकते हुए पाया गया. दंपति ने खुदकुशी से पहले अपने बच्चों को जहर देकर मार दिया, जिसके बाद खुद भी पेड़ से लटककर जान दे दी. प्रारंभिक जांच में कहा जा रहा है कि खुदकुशी की वजह गरीबी हो सकती है.

एएसपी अमिताभ पाउल के मुताबिक मृतकों में 32 वर्षीय परेश तांती, उनकी पत्नी 28 वर्षीय संध्या तांती शामिल हैं. पहले दंपति ने अपने बच्चों रुपाली तांती( 5 वर्ष) और विशाल तांती(9 वर्ष) को जहर देकर मार दिया, बच्चों की मौत के बाद दंपित ने अपने छप्पर के बाहर लगे एक पेड़ से लटककर जान दे दी.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक अभी तक खुदकुशी की वजह साफ नहीं हो सकी है लेकिन स्थानीय लोगों का दावा है कि इस सामूहिक खुदकुशी के पीछे गरीबी जिम्मेदार है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मृत परिवार की आर्थिक तंगी से जूझ रहा था . इस वजह से परिवार ने खुदकुशी कर ली.

इस मामले को पुलिस ने दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के विस्तृत जांच के बाद ही साफ हो सकेगा कि आत्महत्या की वजह क्या थी.

त्रिपुरा में ही एक अन्य मामले में दो युवक राकेश दास(22 वर्ष) और केशव दास(38 वर्ष) की हत्या हो गई है. हत्या कथकाल और कोनाबान इलाके में  इलाके के पास हुई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या की वजह अभी तक साफ नहीं हो सकी है.

Advertisement

(IANS और ANI इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement