एएसपी अमिताभ पाउल के मुताबिक मृतकों में 32 वर्षीय परेश तांती, उनकी पत्नी 28 वर्षीय संध्या तांती शामिल हैं. पहले दंपति ने अपने बच्चों रुपाली तांती( 5 वर्ष) और विशाल तांती(9 वर्ष) को जहर देकर मार दिया, बच्चों की मौत के बाद दंपित ने अपने छप्पर के बाहर लगे एक पेड़ से लटककर जान दे दी.
पुलिस के मुताबिक अभी तक खुदकुशी की वजह साफ नहीं हो सकी है लेकिन स्थानीय लोगों का दावा है कि इस सामूहिक खुदकुशी के पीछे गरीबी जिम्मेदार है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मृत परिवार की आर्थिक तंगी से जूझ रहा था . इस वजह से परिवार ने खुदकुशी कर ली.
इस मामले को पुलिस ने दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के विस्तृत जांच के बाद ही साफ हो सकेगा कि आत्महत्या की वजह क्या थी.
त्रिपुरा में ही एक अन्य मामले में दो युवक राकेश दास(22 वर्ष) और केशव दास(38 वर्ष) की हत्या हो गई है. हत्या कथकाल और कोनाबान इलाके में इलाके के पास हुई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या की वजह अभी तक साफ नहीं हो सकी है.
(IANS और ANI इनपुट के साथ)
aajtak.in