नौकरी से निकाले जाने पर IT कंपनी की एक महिला कर्मचारी ने की आत्महत्या

हैदराबाद में आईटी कंपनी की एक कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि उसे और उसके कुछ सहकर्मियों को आईटी कंपनी ने नोटिस दिया था कि दिसंबर में वह कुछ पदों में कटौती करेगी. जिसके बाद नौकरी जाने के डर से उसने खुदकुशी कर ली.

Advertisement
कर्मचारी ने की खुदकुशी (प्रतीकात्मक तस्वीर) कर्मचारी ने की खुदकुशी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • हैदराबाद,
  • 21 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

  • नौकरी जाने के डर से की खुदकुशी
  • पंखे से लटक कर दी जान, जांच जारी

हैदराबाद में आईटी कंपनी की एक कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली. पोगकु हरिणी (Pogaku Harini) नाम की महिला कर्मचारी ने बुधवार को ये कदम उठाया. बताया जा रहा है कि कंपनी ने कुछ लोगों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया था, जिसमें उसका नाम भी शामिल था. नौकरी जाने के डर से पोगकु ने आत्महत्या कर ली.

Advertisement

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामला दर्ज कर लिया है. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक उसके पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है, मामले की जांच जारी है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक वह सॉफ्टवेटर डेवलपर के तौर पर कार्यरत थी. बुधवार को उसका शव उसके कमरे में पंखे से लटका मिला.

बताया जा रहा है कि उसे और उसके कुछ सहकर्मियों को आईटी कंपनी ने नोटिस दिया था कि दिसंबर में वह कुछ पदों में कटौती करेगी. अधिकारी ने बताया कि खुदकुशी करने वाली महिला कर्मचारी मूल रूप से महबूबनगर जिले की रहने वाली थी और पिछले ढाई साल से इस कंपनी के साथ काम कर रही थी. हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement