बेंगलुरु में स्कूल बस पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे 36 बच्चे

सोमवार को एक स्कूली बस बच्चों को लेकर जा रही थी. बस में कुल 36 बच्चे सवार थे. इसी दौरान एक पेड़ बस पर आ गिरा.

Advertisement
सभी बच्चे सुरक्षित हैं सभी बच्चे सुरक्षित हैं

नोलान पिंटो

  • बेंगलुरु,
  • 14 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

  • स्कूल बस पर अचानक गिर गया पेड़
  • सभी सवार 36 बच्चे बाल-बाल बचे

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक सड़क दुर्घटना में 36 छात्र बाल-बाल बच गए. यह दुर्घटना उस समय हुई जब बच्चे बस में सवार थे.घटना बेंगलुरु के वर्थुर गुंजूर मुख्य मार्ग की है, यहां सोमवार को एक स्कूली बस बच्चों को लेकर जा रही थी. बस में कुल 36 बच्चे सवार थे. इसी दौरान एक पेड़ बस पर आ गिरा.

Advertisement

गनीमत यह रही कि सभी बच्चे बाल-बाल बच गए. पेड़ बस की धड़ से टकराया. बस के शीशे और खिड़कियां टूट गईं और बच्चे अंदर ही बैठे रहे. घटना के तुरंत बाद रोड पर जा रहे लोगों और स्थानीय लोगों ने बस से बच्चों को निकालना शुरू किया. बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है.

बस में कुल 36 बच्चे सवार थे

बताया जा रहा है कि पेड़ गिरते ही बच्चे डर गए. वे चीखने लगे. इस दौरान बच्चों को थोड़ी सी खरोंच भी आई हैं. बच्चों को एहतियातन डॉक्टर को  भी दिखाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement