सिर्फ एक क्लिक में पढ़िए 01 जुलाई की सभी बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
क्राइम ब्रांच के जिम्मे 11 मौतों की जांच क्राइम ब्रांच के जिम्मे 11 मौतों की जांच

सना जैदी

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

11:47 PM सूरत: कार ड्राइवर ने एक महिला समेत 3 लोगों को कुचला, मौके पर ही मौत

सूरत के डिंडोली इलाके में ओवर ब्रिज पर पजेरो कार चालक ने एक महिला सहित तीन लोगों को कुचल दिया. जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. कार चालक मौके से फरार हो गया.

Advertisement

11:37 PM 4 जुलाई को दो दिवसीय अमेठी दौरे पर जाएंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

11:18 PM UP: एएमयू में आरक्षण के लिए सोमवार को धरना करेगी अंबेडकर महासभा

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दलितों का आरक्षण लागू करने के लिए सोमवार यानी जुलाई को डॉ. अंबेडकर महासभा लखनऊ के हजरतगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर धरना देगी.

10:57 PM पौड़ी गढ़वाल में बस हादसे में मरे 48 लोगों की मौत की खबर दुखद: राहुल गांधी

10:46 PM अफगानिस्तान: जलालाबाद आत्मघाती हमला, मरने वालों की संख्या 19 हुई

10:18 PM फीफा वर्ल्ड कप: प्री क्वार्टर फाइनल में रूस ने स्पेन को हराया

10:17 PM फुटबॉल वर्ल्ड कप से बाहर हुआ स्पेन

09:31 PM हैदराबाद: पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने तेलंगाना के सीएम से की मुलाकात

09:27 PM 3 जुलाई को भारत और इंग्लैंड के बीच होगा T-20 मुकाबला

Advertisement

09:11 PM चैंपियंस ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब पर किया कब्जा

08:44 PM बिहार: अंतिम संस्कार के दौरान श्मशान में बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत

08:05 PM केरल: 4 CPI(M) कार्यकर्ताओं पर हमला, 2 की हालत गंभीर

07:49 PM पाकिस्तान में PPP के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी के काफिले पर पथराव

07:40 PM दिल्ली: 11 लोगों की लाश मिलने की धार्मिक एंगल से भी जांच करेगी पुलिस

06:35 PM दिल्ली पूर्ण राज्य बन गया तो हजारों बच्चों को नौकरी मिलेगी: केजरीवाल

06:32 PM दिल्ली में पहले अंग्रेज और अब एलजी राज लागू हो गया है: केजरीवाल

06:26 PM दिल्लीवालों को जनतंत्र से वंचित रखा गया है: केजरीवाल

06:25 PM दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा तो इतिहास में याद किया जाएगा: केजरीवाल

06:07 PM ओडिशा: भुवनेश्वर में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ अमित शाह की बैठक जारी

06:02 PM हम राशन में भ्रष्टाचार खत्म करना चाहते हैं: अरविंद केजरीवाल

06:01 PM लोग चुप नहीं बैठेंगे, बटन दबाकर बदला लेंगे: केजरीवाल

06:00 PM एलजी के घर दिल्ली के लोगों का अधिकार मांगने गए थे: केजरीवाल

05:46 PM वॉलमार्ट-फ्लिपकार्ट डील के खिलाफ कल देशभर में प्रदर्शन करेंगे व्यापारी

05:36 PM क्राइम ब्रांच करेगी बुराड़ी मामले की जांच: सूत्र

05:31 PM छत्तीसगढ़: नारायणपुर में 10 नक्सलिओं ने किया सरेंडर

Advertisement

नारायणपुर में एक साथ दस नक्सलिओं ने जिले के पुलिस अधीक्षक के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. इसमें तीन महिला नक्सलिओं समेत एक खुख्यात नक्सली मोटूराम भी शामिल है.

05:24 PM महाराष्ट्र: मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में लिया

बच्चा चोर समझकर 5 लोगों की हत्या करने का मामला.

05:10 PM दिल्ली: बुराड़ी केस में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया

पुलिस के सीनियर अफसर के मुताबिक घर में एक बुजुर्ग महिला की हत्या हुई, ये क्लियर है. लिहाजा हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया, बाकी 10 के बारे में पोस्टमार्टम का इंतजार किया जाएगा.

04:52 PM दिल्ली: पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग को लेकर केजरीवाल ने शुरू किया कैंपेन

04:37 PM केजरीवाल को किसी का दर्द नहीं दिखता, धरना भी AC में देते हैं: मनोज तिवारी

04:30 PM हृदय का ऑपरेशन कराने के बाद भी केजरीवाल के दिल में भावनाएं नहीं: मनोज तिवारी

04:22 PM दिल्ली: बिजली-पानी के मुद्दे पर राजघाट के पास दिल्ली BJP का प्रदर्शन

03:52 PM दिल्ली-एनसीआर में भूकंप, हरियाणा के सोनीपत में था केंद्र

03:50 PM दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, तीव्रता 3.9

03:41 PM उत्तराखंड: पीड़ित शिक्षिका के घर पहुंचा कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल

उत्तराखंड कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित शिक्षिका उत्तरा बहुगुणा के घर पहुंचा. कांग्रेस ने महिला शिक्षिका को अपना समर्थ दिया. पीड़ित शिक्षिका ने कहा कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया. प्रधानमंत्री तक अपनी गुहार लगाएंगी.

Advertisement

03:35 PM जम्मू-कश्मीर: बांदीपुरा में खाई में गिरा वाहन, 5 लोगों की मौत

02:51 PM J-K क्रिकेट टीम के कोच बने इरफान पठान

02:47 PM छत्‍तीसगढ़ : पुलिस से मुठभेड़ में 1 नक्‍सली की मौत

02:34 PM भगोड़ों को रोकने में नाकाम पीएम, कालेधन पर खामोश क्यों: मायावती

02:13 PM उत्‍तराखंड : बस हादसे में मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 48 हुई

02:08 PM J-K: पुलवामा में बाइक सवार आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर की गोलीबारी

02:08 PM उत्‍तराखंड बस हादसा : घटनास्‍थल पर पहुंचे सीएम त्रिवेंद सिंह रावत

01:54 PM बिहार: सहरसा में शौचालय की टंकी की सफाई के दौरान 4 मजदूरों की मौत

01:52 PM मंदसौर रेप : जिला एसपी ने 10 लोगों की SIT टीम का किया गठन

01:33 PM उत्‍तराखंड बस हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख

01:11 PM दिल्‍ली के सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में ग्राउंड और फर्स्‍ट फ्लोर पर लगी आग

01:09 PM GST के 1 साल: जेटली बोले- एक साल पहले तक जटिल टैक्स व्यवस्था थी

12:56 PM उत्तराखंड: मृतकों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा, सीएम ने किया एलान

12:53 PM सरकार ने लंबे समय से लंबित GST फैसला ले ऐतिहासिक काम किया- जितेंद्र सिंह

12:38 PM मंदसौर रेप : पीड़िता की इलाज को आज मुंबई से इंदौर आएंगे डॉक्टर

Advertisement

12:27 PM जून में 95,610 करोड़ रुपए का हुआ GST कलेक्‍शन : हसमुख अधिया

12:10 PM एक घर-11 लाशें: बुराड़ी पहुंचे दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

11:52 AM मंदसौर रेप : आरोपी की मां बोली-मेरा बेटा बेकसूर, सीबीआई जांच हो

11:42 AM केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने की जीएसटी दिवस की औपचारिक शुरुआत

11:23 AM एक घर-11 लाशें: मौके पर पहुंचे नॉर्थ-ईस्‍ट दिल्‍ली से सांसद मनोज तिवारी

11:06 AM उत्‍तराखंड : खाई में गिरी बस, 45 लोगों की मौत

10:54 AM J-K :बाढ़ के हालात पर राज्‍यपाल से राजनाथ सिंह ने की बात, मदद का भरोसा

10:23 AM अमरनाथ यात्रा के लिए हेलिकॉप्‍टर सर्विस शुरू, बारिश के कारण आई थी रुकावट

10:10 AM बाढ़ से बिगड़े हालत पर असम के सीएम से राजनाथ सिंह ने की बात

09:46 AM यूपी : सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति पर केस दर्ज, रंगदारी का आरोप

09:23 AM दिल्‍ली : बुराड़ी में किराने की दुकान चलाता था परिवार

08:43 AM दिल्ली: संदिग्‍ध अवस्‍था में थे शव, पुलिस जांच में जुटी

08:37 AM दिल्ली :11 लोगों के शव में 7 महिलाएं, 4 पुरुष शामिल

08:33 AM दिल्ली के बुराड़ी में एक ही घर से 11 शव बरामद

08:21 AM राहुल गांधी 4 जुलाई से दो दिन के अमेठी दौरे पर

Advertisement

08:20 AM पूर्व मंत्री विनोद सिंह को बसपा से बाहर निकाला गया

07:55 AM मौसम में सुधार, अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का चौथा जत्था रवाना

07:30 AM रसोई गैस सिलेंडर 2.71 रुपये महंगा, बिना-सब्सिडी वाला 55 रुपये बढ़ा

08:16 AM लखनऊः GST दिवस के लिए केंद्रीय उत्पाद शुल्क कार्यालय ने विशेष कार्यक्रम आयोजित किए

07:10 AM अमेरिका के रिटायर्ड नौसेना एडमिरल हैरिस बने दक्षिण कोरिया के नए राजदूत

06:43 AM उत्तराखंड: देहरादून और नैनीताल समेत कई जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट

06:24 AM दिल्ली को पूर्ण राज्य की मांग पर आज आम आदमी पार्टी की जनसभा

05:52 AM करीब 3 हजार अमरनाथ यात्रियों का चौथा जत्था जम्मू से निकला

04:54 AM मंदसौर रेप: पुलिस रिमांड में दोनों आरोपी, आज होगी पूछताछ

03:39 AM महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार मनाएगी GST की पहली सालगिरह

01:54 AM FIFA: उरुग्वे की क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की, फ्रांस से होगा मुकाबला

01:27 AM FIFA: प्री-क्वार्टर फाइनल में उरुग्वे ने पुर्तगाल को हराया, 2-1 से दी मात

01:24 AM FIFA World Cup: हार की कगार पर रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम

01:22 AM आज GST की पहली सालगिरह, पिछले साल 1 जुलाई से लागू हुई थी नई टैक्स व्यवस्था

12:15 AM दिल्ली: ई-कॉमर्स डील के खिलाफ 2 जुलाई को धरना प्रदर्शन करेंगे व्यापारी

Advertisement

12:11 AM एक साल पूरा होने पर आज मनाया जाएगा जीएसटी दिवस

12:08 AM दिल्ली: अरविंद केजरीवाल आज पूर्ण राज्य की मांग का शंखनाद करेंगे

12:06 AM पंजाब: CM अमरिंदर ने मादक पदार्थो के मुद्दे पर सोमवार को बुलाई कैबिनेट बैठक

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मादक पदार्थो की समस्या से निपटने के तरीकों पर चर्चा करने और इस समस्या से जुड़े मामलों की जांच की प्रगति की समीक्षा करने के लिए सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement