असम के युवा मैकेनिक ने बनाई 'वॉटर जेट कार', पानी पर दौड़ती दिखी चार पहिया गाड़ी, Video

असम के बदरपुर के नतून टीला गांव के युवक अभि रॉय ने अपनी कल्पना और मेहनत से एक वॉटर जेट कार बनाई है, जो पानी पर चलती है. पेशे से मैकेनिक अभि ने एक साल में यह अनोखी गाड़ी तैयार किया है. अब उनका आविष्कार लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, लेकिन उन्हें कोई सरकारी सहायता नहीं मिली है.

Advertisement
मैकेनिक ने बनाई पानी में चलने वाली कार मैकेनिक ने बनाई पानी में चलने वाली कार

aajtak.in

  • असम ,
  • 30 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

असम के बदरपुर के नतून टीला गांव में मैकेनिक युवक ने एक ऐसी कार तैयार की है जो पानी पर चलती है. इसे वॉटर जेट कार का नाम दिया गया है. इस अनोखी कार को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. युवक की इस मेहनत को देखकर गांव में लोग हैरान और उत्साहित हैं.

अभि रॉय पेशे से एक मोटर मैकेनिक हैं और ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं, लेकिन उनके अंदर कुछ नया करने की जबरदस्त क्षमता है. उन्होंने एक साल तक कड़ी मेहनत कर एक पुरानी हुंडई कार को पानी पर चलने वाली कार में बदल दिया. यह कार असम के शानबिल जलाशय में सफलतापूर्वक चलाई जा चुकी है.

Advertisement

मैकेनिक ने बनाई पानी में चलने वाली कार

बताया जा रहा है कि अभि के इस आविष्कार के पीछे उनके पिता का सपना है, जिसे वह साकार करना चाहते थे. इससे पहले उन्होंने एक हेलीकॉप्टर भी बनाया था, लेकिन उसमें पूरी सफलता नहीं मिली. हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और अब वॉटर जेट कार के रूप में उनकी मेहनत रंग लाई है.

अनोखी कार को देखने उमड़ी भीड़

गांव में अभि की बनाई कार देखने लोगों की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन दुख की बात यह है कि अब तक उन्हें न सरकार से कोई मदद मिली है और न ही किसी प्रायोजक का साथ. ऐसे में सवाल यह है कि क्या इस प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए कोई हाथ आगे आएगा.

(रिपोर्ट-  दिलीप कुमार सिंह)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement