लोग हो रहे हैं परेशान, नोटबंदी को लेकर सरकार से हुईं ये 10 बड़ी चूक

500 और हजार के नोट बंद होने से गुरुवार को भी बैंक में अफरा-तफरी का माहौल रहा. लोग सुबह से ही बैंक के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो गए. बैंक की आधी-अधूरी तैयारी से लोगों को दो-चार होना पड़ा.

Advertisement
दिनभर लोग बैंक के बाहर दिखे परेशान दिनभर लोग बैंक के बाहर दिखे परेशान

अमित कुमार दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

500 और हजार के नोट बंद होने से गुरुवार को भी बैंक में अफरा-तफरी का माहौल रहा. लोग सुबह से ही बैंक के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो गए. बैंक की आधी-अधूरी तैयारी से लोगों को दो-चार होना पड़ा. एटीएम से शुक्रवार को भी 500 और 2000 के नए नोट नहीं निकले, जिससे लोगों में भारी नाराजगी है. आम आदमी के साथ-साथ विपक्ष भी अब सवाल खड़े कर रहा है. कुछ मुद्दे ऐसे हैं जिससे पता चलता है कि सरकार से चूक हुई है.

Advertisement

सरकर से हुई ये 10 चूक:

1. आधी-अधूरी तैयारी के साथ नोट पर बैन क्यों?
2. एटीएम में शुक्रवार को भी पैसे क्यों नहीं पहुंचे?
3. नोट छपे तो बैंक तक क्यों नहीं आए?
4. सिर्फ 2000 के नोट की निकासी से कैसे चलेगा काम?
5. 2000 के नोट लाने से कैसे रुकेगा करप्शन?
6. ग्राहकों को पैसे देने में बैंक की तैयारी अधूरी क्यों?
7. बगैर खातों वाले लोगों के पैसे का क्या होगा?
8. एटीएम से 2 हजार का नोट क्यों नहीं निकल रहा?
9. शादी का मौसम का ख्याल क्यों नहीं रखा गया?
10. विदेशों में नोट बदलने पर रोक क्यों?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement