लखवाड़ प्रोजेक्ट पर 6 राज्यो में हुआ समझौता, 3966 करोड़ रुपये है लागत

3966.51 करोड़ रुपये की लागत वाली लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना के लिए आज नई दिल्ली में केन्द्र और छह राज्यों के बीच एमओयू पर साइन किए गए. इस परियोजना से यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान को फायदा पहुंचेगा.

Advertisement
मंत्री नितिन गडकरी(फाइल फोटो) मंत्री नितिन गडकरी(फाइल फोटो)

राहुल झारिया / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

ऊपरी यमुना बेसिन क्षेत्र में 3966.51 करोड़ रुपये की लागत वाली लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना के लिए छह राज्यों में आज नई दिल्ली में समझौता किया गया. यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों समेत केंद्रीय जलसंसाधन मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में इसके लिए एमओयू पर साइन किए गए.

इस परियोजना के तहत उत्तराखंड में देहरादून जिले के लोहारी गांव के पास यमुना नदी पर 204 मीटर ऊंचा क्रांकीट का बांध बनाया जाना है. इस बांध की जल संग्रहण क्षमता 330.66 एमसीएम होगी. इससे 33,780 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जा सकेगी.

Advertisement

साथ ही यमुना बेसिन क्षेत्र वाले छह राज्यों में घरेलू और औद्योगिक इस्तेमाल समेत पीने के लिए 78.83 एमसीएम पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा. परियोजना से 300 मेगावाट बिजली का उत्पादन भी किया जाएगा.

परियोजना का निर्माणकार्य उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड करेगा. कुल लागत का 10 फीसदी सभी राज्य देंगे. जबकि, 90 फीसदी राशि केंद्र सरकार की तरफ से दी जाएगी.

बता दें कि 1994 में किए गए एमओयू में पांच राज्य थे, लेकिन नितिन गडकरी की कोशिशों के चलते अब कुल  छह राज्यों में इसके लिए सहमति बनी है.

इस बारे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 42 साल से इतनी महत्वपूर्ण परियोजना अटकी हुई थी. इस पर बनी सहमति देने के लिए मैं सभी सीएम का धन्यवाद देता हूं.

उन्होंने कहा कि कई जगहों पर पानी की उपलब्धता ज्यादा है तो कई जगहों पर पानी की किल्लत है. यूपी दिल्ली हरियाणा समेत कई राज्यों में पेयजल की आपूर्ति की दिक्कत दूर होगी. साथ ही इससे बनने वाली सरप्लस बिजली से यूपी, दिल्ली और दूसरे राज्यों को फायदा होगा. सभी राज्यों को उनके हिस्से का पानी समयबद्ध तरीके से प्राप्त होता रहेगा.

Advertisement

वहीं केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि हिमालय बेसिन में पानी की नहीं बल्कि उसके नियोजन की कमी है. इस परियोजना से खेती और पीने के पानी की आपूर्ति होगी, जल प्रदूषण कम होगा. साथ ही बिजली का उत्पादन भी होगा.

गडकरी ने बताया कि केन बेतवा परियोजना के लिए सीएम योगी की मंजूरी मिल गई है. सीएम शिवराज सिंह चौहान के कुछ मसले थे. हालांकि उम्मीद है कि एक-दो हफ्तों में इसपर समझौता हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement