राजा रघुवंशी मर्डर केस: सोनम और राज में शुरू हुआ आरोपों का खेल, एक-दूसरे को बता रहे मास्टरमाइंड

राजा रघुवंशी हत्या केस में पुलिस रिमांड के पहले दिन ही सोनम और राज एक-दूसरे पर मर्डर की साजिश रचने का आरोप लगाने लगे. पुलिस अब दोनों के बयान, इलेक्ट्रॉनिक सबूत और भाड़े के हत्यारों की बातों को जोड़कर कड़ी तैयार कर रही है. पुलिस पूछताछ के लिए 8 SIT टीमें लगाई गई हैं और क्राइम सीन रिक्रिएशन की तैयारी भी चल रही है.

Advertisement
सोनम और राज कुशवाह के बीच ब्लेम गेम शुरू सोनम और राज कुशवाह के बीच ब्लेम गेम शुरू

संतोष शर्मा

  • शिलांग ,
  • 12 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

राजा रघुवंशी हत्या कांड में अहम जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि पुलिस रिमांड के पहले ही दिन सोनम और राज के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. दोनों एक-दूसरे को मर्डर का मास्टरमाइंड बता रहे हैं. सोनम ने कहा कि सबसे पहले राज कुशवाहा ने ही राजा को रास्ते से हटाने की बात की थी. वहीं राज ने कहा कि सोनम किसी भी हालत में राजा से छुटकारा चाहती थी, उसी ने कहा कि रास्ते से हटाओ.

Advertisement

भाड़े के हत्यारों ने भी कहा कि उन्हें सिर्फ राज कुशवाहा से बात हुई थी और उसी के कहने पर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया. उन्हें सोनम और राज के अफेयर की जानकारी नहीं थी. पुलिस अब इन सभी बयानों को इलेक्ट्रॉनिक फुटप्रिंट्स और मोबाइल डाटा से मिलाकर सच्चाई तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

राजा रघुवंशी हत्या कांड में 8 एसआईटी की टीमें गठित

पूछताछ के पहले दिन पुलिस ने सभी से 23 मई से 27 मई तक की गतिविधियों के बारे में पूछा. सभी पांच आरोपी सोनम, राज, विशाल, आनंद और आकाश 8 दिन की पुलिस रिमांड पर हैं और सभी को शिलांग के सदर थाने में रखा गया है. पूछताछ के लिए 8 SIT टीमें बनाई गई हैं. पुलिस जल्द ही आरोपियों को क्राइम सीन पर लेकर जाकर सीन को रिक्रिएट कर सकती है.

Advertisement

सोनम और राज के बीच ब्लेम गेम शुरू 

SIT टीम ने आरोपियों से पूछताछ के लिए सवालों की सूची तैयार की है और आमना-सामना कराने की योजना भी बनाई गई है. पुलिस के पास पहले से कुछ पुख्ता सबूत हैं, जिनके आधार पर ही अब आगे की जांच आगे बढ़ेगी. बता दें, सोनम और राज कुशवाह की दो नई तस्वीरें सामने आई हैं, जो सोनम के पिता के ऑफिस की बताई जा रही हैं. इन तस्वीरों में दोनों साथ नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार, पिछले दो साल से राज सोनम के पिता के ऑफिस में काम कर रहा था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement