5:27 AM (6 वर्ष पहले)
सूर्य ग्रहण से पहले लगा सूतक काल, मंदिर में दर्शन पूजन बंद
Posted by :- Sana Zaidi
चंद्र ग्रहण के समय 9 घंटे पहले और सूर्य ग्रहण के समय 12 घंटे पहले सूतक काल लगने का पौराणिक विधान है. इस दौरान मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं. कपाट बंद करने से पहले आरती और पूजा-पाठ किया जाता है. क्योंकि सूतक काल के पूजा पाठ और मूर्ति स्पर्श नहीं किया जाता. धार्मिक नगरी वाराणसी, मथुरा, लखनऊ समेत कई शहरों के प्रमुख मंदिरों के कपाट देर रात बंद कर दिए गए. सूर्य ग्रहण के विधि-विधान और मोक्ष काल के बाद मंदिरों में पूजा-अर्चना की जाएगी.