भारत में गुरुवार को साल का आखिरी सूर्यग्रहण लगा. सुबह करीब 8 बजे शुरू हुए इस ग्रहण का असर दोपहर डेढ़ बजे तक रहेगा. ऐसे में देश के अलग-अलग हिस्सों में पूजा का कार्यक्रम जारी है. साथ ही लोग ग्रहण वाले सूरज को देखने के लिए भी उत्साहित हैं.
देश के अलग-अलग शहरों में आज सूर्य ग्रहण का नजारा दिखा, सुबह-सुबह लोग बाहर निकल इसे देखने की कोशिश करते दिखे. देश के कुछ शहरों में कैसा रहा नज़ारा देखें...
तमिलनाडु के चेन्नई में ऐसा रहा सूर्यग्रहण का नज़ारा...
गुजरात के अहमदाबाद में भी सूर्यग्रहण का दिखा...
केरल के कोच्चि में भी सुबह-सुबह सूर्यग्रहण का असर दिखा..
ओडिशा के भुवनेश्नर में कुछ इस तरह दिखा सूर्यग्रहण...
बता दें कि यह पूर्ण सूर्य ग्रहण नहीं होगा. इस बार चंद्रमा की छाया सूर्य का पूरा भाग नहीं ढक पाएगी. इस ग्रहण में सूर्य का बाहरी हिस्सा प्रकाशित रहेगा. यह ग्रहण धनु राशि और मूल नक्षत्र में होगा.
यहां क्लिक कर देखें सूर्यग्रहण
सूर्य के साथ केतु, बृहस्पति और चंद्रमा आदि ग्रह होने से ज्योतिष में इस कल्याणकारी योग का विशेष लाभ मिलेगा. साल के इस आखिरी सूर्य ग्रहण को वैज्ञानिकों ने ‘रिंग ऑफ फायर’ का नाम दिया है. बता दें कि इससे पहले इस साल 6 जनवरी और 2 जुलाई को आंशिक सूर्य ग्रहण लगा था.
सूर्य ग्रहण को देखते वक्त इस तरह की सावधानी बरतनी चाहिए...
- सूर्य ग्रहण को सीधे नग्न आंखों से नहीं देखना चाहिए क्योंकि इससे आंखों को नुकसान हो सकता है.
- सूर्य ग्रहण को देखने के लिए स्पेशल सोलर फिल्टर्स या एक्लिप्स ग्लास का इस्तेमाल करना चाहिए.
aajtak.in