शाजिया किरण बेदी से ज्यादा खूबसूरत, CM उम्मीदवार होतीं, तो जीत जाती BJP: मार्कंडेय काटजू

पूर्व जस्ट‍िस मार्कंडेय काटजू के एक बयान से नया विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है. काटजू ने कहा है कि बीजेपी नेता शाजिया इल्मी किरण बेदी से ज्यादा खूबसूरत हैं. उन्होंने एक कदम आगे बढ़कर यह भी कह डाला कि अगर किरण बेदी की जगह शाजिया इल्मी सीएम उम्मीदवार होतीं, तो पार्टी चुनावी दंगल निश्चि‍त तौर पर जीत जाती.

Advertisement
मार्कंडेय काटजू (फाइल फोटो) मार्कंडेय काटजू (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

पूर्व जस्ट‍िस मार्कंडेय काटजू के एक बयान से नया विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है. काटजू ने कहा है कि बीजेपी नेता शाजिया इल्मी किरण बेदी से ज्यादा खूबसूरत हैं. उन्होंने एक कदम आगे बढ़कर यह भी कह डाला कि अगर किरण बेदी की जगह शाजिया इल्मी सीएम उम्मीदवार होतीं, तो पार्टी दिल्ली में चुनावी दंगल निश्चि‍त तौर पर जीत जाती.

Advertisement

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर मार्कंडेय काटजू के इस तरह के कमेंट के बाद विवाद और गरमा सकता है.

काटजू ने क्रोएश‍िया का उदाहरण देते हुए अपनी बात स्पष्ट करने की कोश‍िश की. उन्होंने लिखा कि क्राएश‍िया में लोगों ने खूबसूरत चेहरों के पक्ष में वोट डाला. उन्होंने तो यहां तक दावा कर दिया कि अगर शाजिया इल्मी सीएम उम्मीदवार होतीं, तो वे खुद भी उनके पक्ष में ही वोट डालते.

हालांकि काटजू ने विवाद का अंत करने की कोशिश करते हुए सफाई दी कि उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में, मजाक में ये बातें कहीं.

कुछ दिनों पहले भी काटजू ने अपने ब्लॉग पर लिखा था, 'क्रोएशिया जैसे बीमार अर्थव्यवस्था वाले देश ने एक खूबसूरत महिला ग्राबर किटारोविक को राष्ट्रपति चुना है. मैं हमेशा खूबसूरत महिलाओं को तमाम पदों पर चुने जाने का हिमायती रहा हूं. ऐसा इसलिए, क्योंकि राजनेता वादा तो करते हैं, पर जनता के भले के लिए कुछ नहीं करते. ऐसे में जब किसी को चुनना है, तो किसी खूबसूरत चेहरे को ही क्यों न चुना जाए?' उन्होंने आगे लिखा, 'कम से उनके चेहरे देखते हुए आपको कुछ पलों की खुशी तो हासिल होगी. वरना वैसे भी कुछ नहीं मिलने वाला.'

Advertisement

उस पोस्ट की आखिरी लाइन थी, 'मेरा सुझाव है कि हमें कटरीना कैफ को देश का अगला राष्ट्रपति बनाना चाहिए. लेकिन एक शर्त पर कि वे शपथ ग्रहण में 'शीला की जवानी' गाएं. हरि ओम!'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement