News Wrap: ऋषि कुमार शुक्ला बने नए CBI चीफ, पढ़ें शनिवार शाम की ऐसी ही 5 बड़ी खबरें

केन्द्रीय अनुसंधान ब्यूरो(सीबीआई) में चल रही उठापटक के बाद शनिवार को नए सीबीआई चीफ के नाम का ऐलान कर दिया गया. शुक्रवार को ही सीबीआई डायरेक्टर को नियुक्त करने वाली कमेटी की बैठक हुई थी. शनिवार को भारतीय पुलिस सेवा के सीनियर ऑफिसर ऋषि कुमार शुक्ला का नाम सीबीआई का नए डायरेक्टर के लिए फाइनल कर दिया गया. हालांकि बताया जाता है कि सिलेक्शन कमेटी में शामिल कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस पद के लिए ऋषि कुमार के नाम पर आपत्त‍ि दर्ज की है.

Advertisement
IPS ऋषि कुमार शुक्ला IPS ऋषि कुमार शुक्ला

राहुल झारिया

  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

केन्द्रीय अनुसंधान ब्यूरो(सीबीआई) में चल रही उठापटक के बाद शनिवार को नए सीबीआई चीफ के नाम का ऐलान कर दिया गया. शुक्रवार को ही सीबीआई डायरेक्टर को नियुक्त करने वाली कमेटी की बैठक हुई थी. शनिवार को भारतीय पुलिस सेवा के सीनियर ऑफिसर ऋषि कुमार शुक्ला का नाम सीबीआई का नए डायरेक्टर के लिए फाइनल कर दिया गया. हालांकि बताया जाता है कि सिलेक्शन कमेटी में शामिल कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस पद के लिए ऋषि कुमार के नाम पर आपत्त‍ि दर्ज की है. शनिवार शाम  की ऐसी ही 5 बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें...

Advertisement

1. IPS ऋषि कुमार होंगे CBI के नए चीफ, खड़गे ने विरोध में PM को लिखी चिठ्ठी

भारतीय पुलिस सेवा के सीनियर ऑफिसर ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. ऋषि कुमार शुक्ला मध्य प्रदेश के 1983 कैडर के ऑफिसर हैं. उनकी नियुक्ति दो सालों के लिए होगी. इधर नए सीबीआई डायरेक्टर के नाम पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऐतराज जताते हुए पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है.

2. दिल्ली समेत NCR इलाकों में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.1 दर्ज

दिल्ली समेत एनसीआर और आसपास इलाकों में शनिवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 दर्ज की गई है.  अभी कहीं से भी किसी के हताहत होने की खबरें नहीं आईं हैं.

3. पटना: RLSP की रैली में लाठीचार्ज, उपेन्द्र कुशवाहा को लगी चोट, PMCH में भर्ती

Advertisement

पटना में उपेन्द्र कुशवाहा की रैली पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. पटना में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) ने शनिवार को जनाक्रोश रैली आयोजित की थी. रिपोर्ट के मुताबिक लाठीचार्ज में उपेन्द्र कुशवाहा घायल हो गए, इसके बाद उन्हें PMCH के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि उनका ब्लड प्रेशर भी बढ़ गया है.

4. फिर छलका शिवराज सिंह चौहान का दर्द, बोले- हमसे क्या भूल हुई ये जो सजा हमको मिली

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पानवाड़ी नगर परिषद में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने मध्य प्रदेश की जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी. हमसे क्या भूल हुई ये जो सजा हमको मिली.

5. जब पीएम मोदी बोले- अब समझ आया दीदी हिंसा पर क्यों उतर आई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मिशन पश्चिम बंगाल के तहत ठाकुर नगर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बजट में दी गई किसानों को राहत का बखान किया, साथ ही राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हिंसा फैलाने का भी आरोप लगाया. पीएम मोदी ने यहां बताया कि ममता बनर्जी सरकार हिंसा पर क्यों उतर आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement