BJP सांसद निशिकांत दुबे बोले- बापू की हत्या से ज्यादा बदतर है राहुल गांधी का यह काम

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ प्रिविलेज मोशन का इस्तेमाल होना चाहिए. हालांकि इस दौरान निशिकांत दुबे ने भी विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि किसी सांसद को आतंकवादी कहना, किसी महिला को आतंकवादी कहना, महात्मा गांधी की हत्या से भी ज्यादा बदतर है.

Advertisement
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (फाइल फोटो) बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (फाइल फोटो)

मौसमी सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

  • राहुल के खिलाफ प्रिविलेज मोशन लाने की मांग
  • बीजेपी बोली- उद्धव से माफी मांगे राहुल गांधी

बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को 'आतंकी' कहना कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भारी पड़ सकता है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ प्रिविलेज मोशन का इस्तेमाल होना चाहिए. हालांकि, इस दौरान निशिकांत दुबे ने भी विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि किसी सांसद को आतंकवादी कहना, किसी महिला को आतंकवादी कहना, महात्मा गांधी की हत्या से भी ज्यादा बदतर है.

Advertisement

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि जिस तरह महाराष्ट्र में इन लोगों ने सरकार बनाई है. आज मैं सामना का संपादकीय लाया हूं. उसमें लिखा है कि नाथूराम गोडसे इस देश का सबसे बड़ा देशभक्त है. कांग्रेस उनके साथ सरकार बना रही है. यह कांग्रेस का दोहरा चरित्र बता रही है. संजय राउत ने यह बात अपने संपादकीय में लिखी. इनको माफी मांगनी चाहिए. राहुल गांधी ने महिला के ऊपर आतंकवाद की बात की. सदन के सदस्य के ऊपर आतंकवादी की बात कही. उनके खिलाफ प्रिविलेज मोशन लाना चाहिए.

उद्धव ठाकरे से कब माफी मांगेंगे राहुल

साध्वी प्रज्ञा के लोकसभा में बयान के बाद बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, 'मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि अपने सहयोगी गोडसे भक्त उद्धव ठाकरे को कब माफी मांगने के लिए कहेंगे. हमारी पार्टी ने साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है, लेकिन राहुल गांधी ने उसी व्यक्ति से हाथ मिला रहे हैं, जिन्होंने सामना में गोडसे को देशभक्त कहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement